कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गोती जयंती का आगाज हो गया है. इस बार की गीता जयंती लोग घर बैठकर सोशल मीडिया के माध्यम से देखेंगे. कोरोना के चलते ब्रह्मसरोवर पर किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं होगा. 17 दिसंबर के दिन गीता जयंती आगाज हुआ और बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी ब्रह्मसरोवर आरती के लिए पहुंचे.
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव से कुरुक्षेत्र को पूरे विश्व में एक नई पहचान मिली है. कुरुक्षेत्र को पर्यटन हब के रुप में पूरे विश्व में जाना जाने लगा है. इस महोत्सव के साथ अभी से ही 25 से ज्यादा देशों के लोग जुड़ चुके हैं.
सांसद ने कहा कि कोरोना संकट के कारण अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को बड़े स्तर पर आयोजित नहीं किया जा सकता. गीता महोत्सव में कार्यक्रमों को छोटे स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. सरकार ने देश-विदेश से जुड़े लाखों श्रद्घालुओं की मन की भावना को समझते हुए कार्यक्रमों का आनलाइन, वर्चुअल और सोशल मीडिया के माध्यम से दिखाने की योजना बनाई है.
ये भी पढे़ं- कोरोना की वजह से सीमित होंगे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम
इस महोत्सव में संत सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार जैसे कार्यक्रमों को वर्चुअल रुप से आमजन तक पहुंचाया जाएगा. इस महोत्सव का शुभारम्भ 21 दिसंबर को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया जाएगा. इस महोत्सव का समापन 25 दिसम्बर को 1 लाख 80 हजार दीप रोशन करके किया जाएगा और वैश्विक गीता पाठ से पवित्र ग्रंथ गीता के संदेश वर्चुअल माध्यम से पूरे विश्व तक पहुंचेंगे.