कुरुक्षेत्र: शाहबाद में मंदिर के पास एक होमगार्ड से बदतमीजी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल एक वाहन चालक ने होमगार्ड से ऊंची आवाज में बात करने लगा और अपनी गलती मानने की बजाय तू तड़ाक की.
बता दें कि एक एक्सीडेंट स्थल पर गाड़ियों की आवाजाही को रोककर किसी दूसरे रास्ते से वाहनों को जाने के लिए कहा जा रहा था. इसी बीच एक कार चालन ने होमगार्ड जवान से बदतमीजी शुरू कर दी और एसपी की धमकी देने लगा. इतना ही नहीं गाड़ी से बाहर निकलकर होमगार्ड जवान की वर्दी पकड़ ली और आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया.
होमगार्ड पवन ने बताया कि वो इस मामले को लेकर पुलिस चौकी गया वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. अब इसको लेकर होमगार्ड के जवान इकठ्ठे हो गए हैं. होमगार्ड जवान पवन ने कहा कि उन्होने शिकायत पुलिस चौंकी शाहाबाद में भी दे दी है लेकिन उस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई है.
उन्होने मांग करते हुए कहा कि उसकी वर्दी पर हाथ उठाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.वहीं शाहाबाद से थाना प्रभारी प्रतीक ने कहा कि मामले में व्यक्ति को बुलाकर पूछताछ कर कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा. अभी फिलहाल इस मामले में कोई भी खास कार्रवाई नहीं हुई है.