कुरुक्षेत्र: त्योहारों के इन दिनों में जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है. दिवाली के मद्देनजर शहर के मुख्य चौराहों से लेकर बाजारों की तंग गलियों में आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. दिवाली पर कोई बड़ा हादसा ना हो इसके लिए दमकल विभाग ने अपने 31 कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी है.
आपातकालीन स्थिति में 12 से 24 घंटे कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. यदि जिले में कोई आगजनी की घटना होगी तो लोग तुरंत दमकल विभाग को सूचित करें. वहीं इस दौरान दमकल विभाग की 17 गाड़ियां और उनके फायर फाइटर्स सूचना मिलने के बाद 5 से 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर राहत अभियान में जुट जाएंगे.
ये भी पढ़िए: दिवाली पर भिवानी में 24 घंटे रहेगी बिजली की आपूर्ति
दमकल विभाग के अधिकारी गजे सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में दमकल विभाग की 7 गाड़ियां ओर शाहाबाद में 3, लाड़वा में 2 और पिहोवा में 5 गाड़ियां तैनात हैं. वहीं कुरुक्षेत्र में एक बाइक भी दमकल विभाग के पास है, जो तंग गलियों में जाकर आगजनी की घटनाओं पर काबू पाएगी. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग के हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और आपातकालीन स्थिति में कुरुक्षेत्र की जनता की मदद के लिए फायर फाइटर्स सूचना मिलते ही जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे.