ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र की जीआरपी थाने में 5 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना संक्रमित

कुरुक्षेत्र में जीआरपी के 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिले में कुल मामले 261 हो गए हैं. इसी के साथ अब जिले में 87 एक्टिव केस हैं.

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:35 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कोरोना का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. कुरुक्षेत्र जीआरपी थाना के 5 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को 3 पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और कल भी एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया था. वहीं रविवार को भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है.

इन पुलिस कर्मचारियों के पॉजिटिव होने के बाद सभी पुलिस कर्मचारियों के कोरोना वायरस टेस्ट के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं और थाने को सैनिटाइज किया गया है. 20 पुलिस कर्मचारियों की अभी रिपोर्ट आने बाकी है. पुलिस कर्मचारियों के पॉजिटिव होने के बाद जीआरपी थाने और रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतने की हिदायत भी दी जा रही है.

गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र जिले में रविवार को 22 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक 16,958 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और 16575 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक 173 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अब 87 एक्टिव केस हैं.

हरियाणा में 26 हजार पार कोरोना संक्रमित मरीज

हरियाणा में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. रविवार को एक बार फिर प्रदेश में 617 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 26 हजार के पार हो गया है. जिनमें से 19 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हिसार: शादी समारोह में शामिल हुए 100 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कोरोना का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. कुरुक्षेत्र जीआरपी थाना के 5 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को 3 पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और कल भी एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया था. वहीं रविवार को भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है.

इन पुलिस कर्मचारियों के पॉजिटिव होने के बाद सभी पुलिस कर्मचारियों के कोरोना वायरस टेस्ट के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं और थाने को सैनिटाइज किया गया है. 20 पुलिस कर्मचारियों की अभी रिपोर्ट आने बाकी है. पुलिस कर्मचारियों के पॉजिटिव होने के बाद जीआरपी थाने और रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतने की हिदायत भी दी जा रही है.

गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र जिले में रविवार को 22 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक 16,958 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और 16575 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक 173 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अब 87 एक्टिव केस हैं.

हरियाणा में 26 हजार पार कोरोना संक्रमित मरीज

हरियाणा में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. रविवार को एक बार फिर प्रदेश में 617 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 26 हजार के पार हो गया है. जिनमें से 19 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हिसार: शादी समारोह में शामिल हुए 100 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.