कैथल: ईटीवी भारत के कार्यक्रम हरियाणा बोल्या के तहत हम पहुंचे हैं कुरुक्षेत्र लोकसभा श्रेत्र के सांसद राजकुमार सैनी के गोद लिए गांव सांघन में. हमने यहां लोगों से जाना उनके गोद लिए हुए गांव में 5 साल में कितना बदलाव हुआ है. हमारी टीम ने ग्रामीणों से बातचीत की और गांव के चप्पे-चप्पे की पड़ताल की.
भले ही केंद्र में भाजपा सरकार अपने 5 साल का कार्यकाल बड़े अच्छे से पूरा करने का दावा करती है. लेकिन लोकसभा सांसद राजकुमार सैनी ने पार्टी में रहते हुए ही और सांसद रहते हुए हुए उन्होंने अपनी दूसरी पार्टी बना ली, लेकिन गोद ली है गांव में वह विकास नहीं कर पाए.
गांव के लोगों का कहना है कि सांसद 5 साल में 5 बार भी हमारे गांव में नहीं आए. सरकार बनने के बाद सांसद ने कोई एक भी विकास कार्य गांव में नहीं करवाया. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो-तीन प्रोजेक्ट है लेकिन सांसद उन प्रोजेक्ट की आधारशिला गांव में नहीं रख पाए.
गांव के लोगों का कहना है कि गांव में आज भी पानी की निकासी की समस्या और लड़कियों के लिए बस की कोई विशेष सुविधा नहीं है सांसद गांव इसीलिए गोद लेते हैं ताकि उसको एक मॉडल गांव बनाया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. हालांकि जगमग योजना के तहत ये गांव योजना में आता है, लेकिन गांव में बिजली के हालात पहले की तरह ही है दिन में 2 घंटे आती है और 8 घंटे रात को चलती है.