शाहबाद: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है. इसी कड़ी में डीएसपी, BDPO और नायब तहसीलदार ने खरिंडवा गांव का जायजा लिया. इस दौरान गांव में रहने वाले हर एक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए गए.
वहीं, गांव के सरपंच पवन कुमार ने उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रशासन और सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों का पालन किया जाएगा और इस गांव से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आएगी. इसी के साथ ग्राम पंचायत ने शाहाबाद नायब तहसीलदार परमिंदर सिंह को कोरोना रिलीफ फंड के लिए 51000 रु का चैक सौंपा.
शाहबाद के नायब तहसीलदार परमिंदर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर खरिंडवा गांव के लोगों के साथ बैठक की गई. जिसमें उन्हें इस बीमारी के बारे में अवगत कराया गया.
उन्होंने बताया कि सभी ग्रामवासियों ने आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा और किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आने दी जाएगी. वहीं, कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए शाहबाद की ग्राम पंचायतों ने आगे आकर सहयोग किया और मदद राशी के तौर पर 51000 रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया.
ये भी पढ़ें- श्मशान घाट के लॉकर हुए फुल, पेड़ों पर टांग रहे अस्थियां
तहसीलदार ने बताया कि 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं. इस हल्के के सभी लोगों को लॉकडाउन के आदेशों की पालना करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस वायरस से बचने का सिर्फ एक ही रास्ता है कि लोग अपने-अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेंस को बनाकर रखें.