कुरुक्षेत्र में शाहाबाद कस्बा के गांव डीग में उस समय मातम छा गया, जब सांप के काटने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई. जैसे ही बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया. शाहबाद के सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्ची की तबीयत गंभीर होने पर उसे कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां पर जाते हुए रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया. मृतक बच्ची के पिता संतोष कुमार ने बताया कि उसका परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. जो पिछले कई सालों से कुरुक्षेत्र के गांव डीग में रह रहा है. वहां पर गांव में ही एक ईंट के भट्टे पर काम करता है. शाम के समय परिवार खाना खाकर अच्छे से सोया था.
रात अचानक उनकी 5 वर्षीय बेटी सोनाली की तबीयत बिगड़ गई. वहीं, जब बेटी के शरीर की जांच की तो उसके शरीर पर सांप के काटने के निशान मिले. जब परिवार वालों ने कमरे में बेड के आसपास सांप की खोज की तो जो तकिया सोनाली ने ले रखा था, उस ताकिये में सांप पाया गया. सांप के काटने के बाद बेटी को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां पर रास्ते में ही उनकी बेटी ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: गोबर और नीम की पत्तियों से ढक कर 2 दिनों तक बच्ची को जिंदा करने का प्रयास, सांप के काटने से हुई थी मौत
शाहाबाद थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को हॉस्पिटल की तरफ से सूचना मिली थी कि एक छोटी लड़की को सांप ने काट लिया है. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जहां आज उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया. वहीं, मृतक लड़की के पिता संतोष कुमार के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.