कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार के लिए आखिरी दो दिन बचे हैं. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. अगर बात करें बीजेपी की तो बीजेपी के स्टार प्रचारक हरियाणा में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. पिहोवा की बंजर धरती पर कमल खिले इसके लिए पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने संदीप सिंह के लिए प्रचार किया.
गौतम गंभीर ने किया पिहोवा में रोड शो
पिहोवा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार संदीप सिंह के लिए पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने प्रचार किया. दोनों ने साथ मिलकर रोड शो किया. इस दौरान गौतम गंभीर को देखने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम देखने को मिला. रोड शो के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि वो एक सच्चे देशभक्त और असली सूरमा के लिए प्रचार करने आए हैं. उन्हें गर्व है कि उन्हें संदीप सिंह जैसे स्टार के लिए प्रचार करने का मौका मिला.
ये भी पढ़िए: पिहोवा विधानसभा सीट पर बीजेपी का नहीं खुला खाता, क्या 'फ्लिकर' सिंह रचेंगे इतिहास ?
पिहोवा की धरती पर कभी नहीं खिला कमल
पिहोवा के राजनीतिक इतिहास में बीजेपी ने यहां कभी अपना परचम नहीं लहराया है. इस सीट पर कांग्रेस और इनेलो के ही उम्मीदवारों का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार बीजेपी ने इस सीट पर देश के पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह को टिकट दिया है, जिनके आने से इस सीट पर मुकाबला कड़ा हो गया है.
पिहोवा विधानसभा सीट 2014 के आंकड़े
2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में पिहोवा में कुल 161081 मतदाता थे. इनमें से 130322 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. आंकड़ों के अनुसार साल 2014 में 80.9 फीसदी मतदान हुआ था. 2014 के विधानसभा चुनाव में पिहोवा विधानसभा सीट से इनेलो के जसविंदर सिंह संधू ने बीजेपी के जय भगवाल को कड़े मुकाबले में लगभग दस हजार वोटों से मात दी थी.