ETV Bharat / state

पिहोवा में संदीप सिंह के लिए गौतम गंभीर ने किया रोड शो, सड़क पर उतरा हुजूम

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 5:38 PM IST

पिहोवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार संदीप सिंह के लिए पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने प्रचार किया. दोनों ने साथ मिलकर रोड शो किया. इस दौरान गौतम गंभीर को देखने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम देखने को मिला.

पिहोवा में गौतम गंभीर का रोड शो

कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार के लिए आखिरी दो दिन बचे हैं. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. अगर बात करें बीजेपी की तो बीजेपी के स्टार प्रचारक हरियाणा में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. पिहोवा की बंजर धरती पर कमल खिले इसके लिए पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने संदीप सिंह के लिए प्रचार किया.

गौतम गंभीर ने किया पिहोवा में रोड शो
पिहोवा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार संदीप सिंह के लिए पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने प्रचार किया. दोनों ने साथ मिलकर रोड शो किया. इस दौरान गौतम गंभीर को देखने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम देखने को मिला. रोड शो के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि वो एक सच्चे देशभक्त और असली सूरमा के लिए प्रचार करने आए हैं. उन्हें गर्व है कि उन्हें संदीप सिंह जैसे स्टार के लिए प्रचार करने का मौका मिला.

हरियाणा के रण में उतरे दो 'सूरमा'

ये भी पढ़िए: पिहोवा विधानसभा सीट पर बीजेपी का नहीं खुला खाता, क्या 'फ्लिकर' सिंह रचेंगे इतिहास ?

पिहोवा की धरती पर कभी नहीं खिला कमल

पिहोवा के राजनीतिक इतिहास में बीजेपी ने यहां कभी अपना परचम नहीं लहराया है. इस सीट पर कांग्रेस और इनेलो के ही उम्मीदवारों का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार बीजेपी ने इस सीट पर देश के पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह को टिकट दिया है, जिनके आने से इस सीट पर मुकाबला कड़ा हो गया है.

पिहोवा विधानसभा सीट 2014 के आंकड़े
2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में पिहोवा में कुल 161081 मतदाता थे. इनमें से 130322 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. आंकड़ों के अनुसार साल 2014 में 80.9 फीसदी मतदान हुआ था. 2014 के विधानसभा चुनाव में पिहोवा विधानसभा सीट से इनेलो के जसविंदर सिंह संधू ने बीजेपी के जय भगवाल को कड़े मुकाबले में लगभग दस हजार वोटों से मात दी थी.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार के लिए आखिरी दो दिन बचे हैं. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. अगर बात करें बीजेपी की तो बीजेपी के स्टार प्रचारक हरियाणा में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. पिहोवा की बंजर धरती पर कमल खिले इसके लिए पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने संदीप सिंह के लिए प्रचार किया.

गौतम गंभीर ने किया पिहोवा में रोड शो
पिहोवा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार संदीप सिंह के लिए पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने प्रचार किया. दोनों ने साथ मिलकर रोड शो किया. इस दौरान गौतम गंभीर को देखने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम देखने को मिला. रोड शो के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि वो एक सच्चे देशभक्त और असली सूरमा के लिए प्रचार करने आए हैं. उन्हें गर्व है कि उन्हें संदीप सिंह जैसे स्टार के लिए प्रचार करने का मौका मिला.

हरियाणा के रण में उतरे दो 'सूरमा'

ये भी पढ़िए: पिहोवा विधानसभा सीट पर बीजेपी का नहीं खुला खाता, क्या 'फ्लिकर' सिंह रचेंगे इतिहास ?

पिहोवा की धरती पर कभी नहीं खिला कमल

पिहोवा के राजनीतिक इतिहास में बीजेपी ने यहां कभी अपना परचम नहीं लहराया है. इस सीट पर कांग्रेस और इनेलो के ही उम्मीदवारों का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार बीजेपी ने इस सीट पर देश के पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह को टिकट दिया है, जिनके आने से इस सीट पर मुकाबला कड़ा हो गया है.

पिहोवा विधानसभा सीट 2014 के आंकड़े
2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में पिहोवा में कुल 161081 मतदाता थे. इनमें से 130322 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. आंकड़ों के अनुसार साल 2014 में 80.9 फीसदी मतदान हुआ था. 2014 के विधानसभा चुनाव में पिहोवा विधानसभा सीट से इनेलो के जसविंदर सिंह संधू ने बीजेपी के जय भगवाल को कड़े मुकाबले में लगभग दस हजार वोटों से मात दी थी.

Intro:चुनाव प्रचार के आखिरी 2 दिन बचे हैं सभी पार्टियों ने अपने अपने स्टार प्रचारकों के साथ अपना पूरा दमखम दिखाने और वोट बैंक को हथियाने के लिए रोड शो और जनसभाएं कर रही है आज पिहोवा विधानसभा मैं बीजेपी के प्रत्याशी संदीप सिंह पूर्व हॉकी कप्तान के चुनाव प्रचार के लिए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर स्टार प्रचारक के रूप पहुंचे कार्यकर्ताओं के जोरदार स्वागत के बाद गौतम गंभीर ने संदीप सिंह के साथ रोड शो निकाला पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि वह संदीप सिंह के लिए नहीं बल्कि एक सच्चे देशभक्त और सच्चे सुरमा के पक्ष में लोगों को वोट की अपील करने के लिए पहुंचे हैं पार्टी के प्रत्याशी नहीं वह एक देश भगत के प्रचार के लिए पिहोवा में पहुंचे हैं
बाईट:-गौतम गंभीर खिलाड़ी व सांसद


Body:1


Conclusion:1
Last Updated : Oct 18, 2019, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.