कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में नाबालिग लड़के से कुकर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़के के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़िए: पलवल: घर में अकेले पाकर आरोपी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
शाहबाद थाना प्रभारी प्रतीक कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि शाहबाद क्षेत्र में नाबालिग लड़के से कुकर्म हुआ है. इसकी सूचना के आधार पर पीड़ित लड़के के बयान अदालत में दर्ज कराए गए. जिसके बाद उसे काउंसलिंग के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने भी पेश किया गया और नामजद दो आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा दिया गया है.