ETV Bharat / state

शाहबाद: शराब के नशे में हुए विवाद में दोस्त ही बना दोस्त का कातिल - Shahabad CIA Langri Murder

शाहबाद में शराब के नशे में दो दोस्तों की आपस में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. लगातार हमले के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

friend murdered another friend while drunk in shahbad
friend murdered another friend while drunk in shahbad
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 5:14 PM IST

कुरुक्षेत्र: शाहबाद-लाडवा रोड पर स्थित केनरा बैंक के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक युवक की पहचान सीआईए-1 में एक लांगरी के रूप में हुई है. ये हत्या शराब के नशे में हुई है. हत्या की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक दोस्त दूसरे दोस्त को पत्थर से पीट रहा है.

बता दें कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी की पहचान भी हो चुकी है. ये मामला लाडवा रोड पर स्थित केनरा बैंक के नजदीक का है, जहां दो दोस्तों ने पहले बैठकर शराब पी और फिर किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई और देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

शराब के नशे में हुए विवाद में दोस्त ही बना दोस्त का कातिल

अचानक एक युवक ने दूसरे युवक के सिर पर ईंट से कई बार वार कर दिया, जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात की सारी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही उपपुलिस अधीक्षक आत्माराम पुनिया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल भी मौजूद रहे.

पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि मृतक युवक कुरुक्षेत्र सीआईए 1 में लांगरी का कार्य करता था. अपने दोस्त के साथ बीती रात लाडवा रोड पर बैठकर शराब पी और दोनों के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. युवक ने लांगरी के सिर पर ईट मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के आरोपी की पहचान की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- पलवल: रेडक्रॉस सोसायटी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ

उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक के बताया कि सीआईए-1 की टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई है. शुक्रवार शाम तक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल भेज दिया है.

कुरुक्षेत्र: शाहबाद-लाडवा रोड पर स्थित केनरा बैंक के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक युवक की पहचान सीआईए-1 में एक लांगरी के रूप में हुई है. ये हत्या शराब के नशे में हुई है. हत्या की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक दोस्त दूसरे दोस्त को पत्थर से पीट रहा है.

बता दें कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी की पहचान भी हो चुकी है. ये मामला लाडवा रोड पर स्थित केनरा बैंक के नजदीक का है, जहां दो दोस्तों ने पहले बैठकर शराब पी और फिर किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई और देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

शराब के नशे में हुए विवाद में दोस्त ही बना दोस्त का कातिल

अचानक एक युवक ने दूसरे युवक के सिर पर ईंट से कई बार वार कर दिया, जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात की सारी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही उपपुलिस अधीक्षक आत्माराम पुनिया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल भी मौजूद रहे.

पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि मृतक युवक कुरुक्षेत्र सीआईए 1 में लांगरी का कार्य करता था. अपने दोस्त के साथ बीती रात लाडवा रोड पर बैठकर शराब पी और दोनों के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. युवक ने लांगरी के सिर पर ईट मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के आरोपी की पहचान की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- पलवल: रेडक्रॉस सोसायटी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ

उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक के बताया कि सीआईए-1 की टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई है. शुक्रवार शाम तक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.