कुरुक्षेत्र: शाहबाद के गांव खरींडवा में आंखों का निशुल्क जांच शिविर लगाया गया. इस शिविर में करीब 150 रोगियों ने अपने आंखों की जांच करवाई. आपको बता दें कि गांव खरींडवा में शाहबाद ब्लॉक समिति के चेयरमैन रिंकू चहल की ओर से आंखों का निशुल्क जांच शिविर लगाया गया था.
आंखों की जांच के लिए शिविर कैंप का आयोजन
जांच शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने करीब 150 रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिए. शिविर के आयोजक रिंकू चहल ने बताया कि ये शिविर अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि असहाय होने के कारण कुछ लोग अपना इलाज करवाने बाहर नहीं जा सकते. इसलिए गांव में निःशुल्क आंखों का कैंप लगवाया गया है. ताकि हर जरूरतमंद अपनी आंखों संबंधित समस्या की जांच करवा सके.
ये भी जाने-
रोगियों को दिए गए उचित परामर्श
इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से इस शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील भी की. अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने नेत्र रोगियों की जांच की. डॉक्टर्स ने रोगियों की आंखों की जांच कर उन्हें आंखों की देखभाल सम्बंधित उचित परार्मश भी दिए.
ये भी पढ़ेंः फरीदाबादः अवैध बस चलाने वालों के खिलाफ उपायुक्त से मिले रोडवेज कर्मचारी, धमकाने का लगाया आरोप
अस्पताल के TPA मैनेजर धर्म सिंह चहल ने बताया इस कैंप का लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि जो लोग अस्पताल तक इलाज करवाने नहीं आ सकते है. उन्हें उनके स्थान पर जाकर ये सुविधा मुहैया कराना था.