कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विधानसभा सत्र महज औपचारिकता मात्र साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये का घोटाले करके सरकार नहीं भाग सकती. उनका कहना है कि जिस तरह से 6 साल में एक के बाद एक घोटाले हुए और कोरोना काल में भी मिलीभगत करके करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे किए गए, उन सभी की उच्च स्तरीय जांच जरूरी है.
कानून व्यवस्था पर वार
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि मनोहर के काल में कानून व्यवस्था का दिवाला पिटा है. विधायक तक सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रादौर के विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे ये साबित होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने मांग की कि विधायक की सुरक्षा का प्रबंध होना ही चाहिए.
'संक्रमण में NEET-JEE परीक्षा हैरान करती है'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार की कन्फ्यूज कोरोना नीति की वजह से आज महामारी विकराल हो चुकी है. वहीं संक्रमण के इस दौर में सरकार की तरफ से JEE-NEET की परीक्षा करवाने का फैसला हैरान और परेशान करता है. सरकार को समझना चाहिए कि देश के अलग-अलग इलाकों में हालात खराब हैं. आखिर सरकार लाखों लोगों के स्वास्थ्य को जोखिम मे क्यों डाल रही है?
'शुक्रवार को कांग्रेस करेगी देशभर में प्रदर्शन'
उन्होंने कहा कि सरकार की इस तानाशाही और असंवेदनशील रवैये के खिलाफ कांग्रेस शुक्रवार को देशभर में प्रदर्शन करेगी. नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि कांग्रेस सरकार से अपने वादे के मुताबिक किसान को स्वामीनाथन आयोग के सी-2 फार्मूले के तहत MSP देने की मांग करती है. सरकार की तरफ से लाए गए 3 नए अध्यादेशों में MSP और दाना-दाना खरीदने का प्रावधान किया जाए. जो भी प्राइवेट एजेंसी MSP से कम में किसान की फसल खरीदे उसके लिए सजा का प्रावधान भी जोड़ा जाए. नहीं तो किसान किसान और कांग्रेस इन 3 अध्यादेशों का विरोध जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें: CRIB हिसार ने तैयार की पशुओं के लिए प्रेग्नेंसी किट, 30 मिनट में होगी जांच