कुरुक्षेत्र: शाहबाद के नलवी गांव (Nalvi Village Shahbad Kurukshetra) के पास शुक्रवार को भयंकर सड़क हादसा हो गया. इस्माइलाबाद से शाहबाद की तरफ आ रही कार असंतुलित (road accident in kurukshetra) होकर पेड़ से जा टकराई. जिसके बाद कई पलटे खाने के बाद कार खदानों में गिर गई. इस हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक सारी रात इस हादसे के बारे में किसी को पता नहीं चला. जब सुबह लोगों का आवा जावी सड़क पर शुरू हुआ, तब करीब 5 बजे लोगों ने गाड़ी को देखा और पुलिस को फोन किया. तब तक पांचों नव युवकों की मौत हो चुकी थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि पांचों मृतक शाहाबाद के अलग-अलग गांव के रहने वाले थे. इन सभी की उम्र करीब 22-23 वर्ष बताई जा रही है. मौके पर परिजनों को भी बुलाया गया है.
ये पढ़ें- हरियाणा: किसानों ने किया बीजेपी सांसद की गाड़ी पर हमला, पुलिस ने भांजी लाठियां, कई हिरासत में
शाहाबाद थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने कहा कि हमें जैसे ही सुबह सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे, लेकिन इस हादसे में सभी की मौत हो गई थी. पुलिस कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से शवों को बाहर निकाला. पांचों शवों को सरकारी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App