ETV Bharat / state

Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र में जमीनी विवाद में चली गोलियां, गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल, वारदात के बाद आरोपी फरार - land dispute in Kurukshetra

कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडलल के खेड़ी शीश राम गांव के पास जमीनी विवाद में गोलीबारी का मामला सामने आया है. गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे पिहोवा सरकारी अस्पताल से कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (Kurukshetra Crime News)

Firing in land dispute in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में जमीनी विवाद में चली गोलियां
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 11:14 AM IST

कुरुक्षेत्र में जमीनी विवाद में चली गोलियां

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. बुधवार देर रात कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल के खेड़ी शीश राम गांव में गोलीबारी का मामला सामने आया है. गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए पिहोवा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए व्यक्ति को कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें: Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र के पॉश इलाके में दिनदहाड़े 65 वर्षीय महिला की हत्या, गले पर तेजधार हथियार के निशान

जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल के गांव खेड़ी शीश राम के पास बुधवार देर रात जमीनी विवाद में एक व्यक्ति पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसकी पहचान बलविंदर सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष दोनों करनाल जिले के ही रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Kurukshetra Crime News: डेढ़ साल की बच्ची को पिता और ताऊ ने नहर में फेंका

पुलिस के अनुसार, पीड़ित बलविंदर सिंह ने बताया कि वह लघुशंका के लिए रास्ते में रुके थे. इसी बीच पीछे से एक कार और बुलेट सवार सात आठ लोगों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. जब उसे गोली लग गई तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. वहीं, बलविंदर सिंह के बेटे कुलबीर सिंह ने कहा कि खेड़ी शीश राम के पास कुछ लोगों ने गोलियां चलाई जो कि उसके पिता के पेट और पैर में लगी हैं. फिलहाल बलविंदर सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है.

ईआरवी-112 से थाने में सूचना प्राप्त हुई थी कि जमीनी विवाद में गांव खेड़ी शीश राम के पास फायरिंग हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. पुलिस की टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं, पीड़ित व्यक्ति का बयान दर्ज कर लिया गया है फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. - जीत सिंह, सदर थाना प्रभारी

कुरुक्षेत्र में जमीनी विवाद में चली गोलियां

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. बुधवार देर रात कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल के खेड़ी शीश राम गांव में गोलीबारी का मामला सामने आया है. गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए पिहोवा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए व्यक्ति को कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें: Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र के पॉश इलाके में दिनदहाड़े 65 वर्षीय महिला की हत्या, गले पर तेजधार हथियार के निशान

जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल के गांव खेड़ी शीश राम के पास बुधवार देर रात जमीनी विवाद में एक व्यक्ति पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसकी पहचान बलविंदर सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष दोनों करनाल जिले के ही रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Kurukshetra Crime News: डेढ़ साल की बच्ची को पिता और ताऊ ने नहर में फेंका

पुलिस के अनुसार, पीड़ित बलविंदर सिंह ने बताया कि वह लघुशंका के लिए रास्ते में रुके थे. इसी बीच पीछे से एक कार और बुलेट सवार सात आठ लोगों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. जब उसे गोली लग गई तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. वहीं, बलविंदर सिंह के बेटे कुलबीर सिंह ने कहा कि खेड़ी शीश राम के पास कुछ लोगों ने गोलियां चलाई जो कि उसके पिता के पेट और पैर में लगी हैं. फिलहाल बलविंदर सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है.

ईआरवी-112 से थाने में सूचना प्राप्त हुई थी कि जमीनी विवाद में गांव खेड़ी शीश राम के पास फायरिंग हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. पुलिस की टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं, पीड़ित व्यक्ति का बयान दर्ज कर लिया गया है फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. - जीत सिंह, सदर थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.