कुरुक्षेत्र: हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में फायरिंग के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है. सोमवार को दिनदहाड़े शाहबाद के देवी मंदिर के नजदीक ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दो युवकों पर पीछे से आ रही बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वारदात में एक युवक को दो गोलियां लगी है. राहगीरों द्वारा युवक को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गोली लगने से युवक गंभीर: जानकारी के मुताबिक, घायल युवक की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. युवक मड़ोखेड़ा बाबैन गांव का बताया जा रहा है. फायर करने वाले दोनों युवक शाहबाद के ही बताए जा रहे हैं. जिनकी पहचान सिकंदर और चिराग के रूप में हुई है. दोनों ही बदमाश अभी शाहबाद के माजरी मोहल्ले में रह र हे थे. आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस ने दी मामले की जानकारी: मौके पर पहुंचे शाहबाद पुलिस चौकी प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को मामले की सूचना मिली थी. क्षेत्र में दो युवकों पर गोलियां चलाई गई है, जिसमें एक युवक को दो गोलियां लगी है. पहले घायल को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते युवक को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले यह सभी युवक कुरुक्षेत्र की जेल में एक साथ बंद थे. जिनकी जेल में ही रंजिश हो गई थी. जब यह कुरुक्षेत्र जेल से बाहर आए तो दो युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग करने वाले दोनों युवकों की पहचान कर ली है. दोनों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. घायल युवक के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में अपराधियों का दुस्साहस, दिनदहाड़े सरपंच की हत्या से सनसनी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद दी जानकारी