कुरुक्षेत्र: शाहबाद शुगर मिल में गन्ना डालने आए किसानों ने हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि मिल कर्मियों ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. किसानों का कहना है कि शुगर मिल कर्मचारी उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. गन्ना डालने आए किसान इस कदर खफा हुए कि उन्होंने हंगामा कर दिया.
जाम पर लगा डाला पीड़ित किसानों का कहना है कि मिल कर्मचारी किसानों को गालियां दे रहे हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. जो सरासर गलत है. वो देर रात से लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन उनकी बारी नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणाः पहले 3 दोस्तों ने शराब पी फिर दो ने मिलकर तीसरे की कर दी हत्या
वहीं मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी साहिब सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शुगर मिल में कुछ हंगामा हुआ है. जिस पर वह यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि मिल कर्मियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. जिस पर किसान भड़के हुए हैं. दोनों पक्षों की बात सुनकर सबको समझाया जा रहा है.