कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी में अंतरराष्ट्रीय गीता जंयती महोत्सव मनाया जा रहा है. गीता जयंती महोत्सव में एक से बढ़ कर एक कलाकार रंग जमा रहे हैं. इस महोत्सव में एक तरफ धर्म और आस्था है तो दूसरी तरफ लोक संस्कृति भी देखने को मिल रही है. वहीं बुधवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मंत्रोच्चारण के बीच महाआरती में हिस्सा लिया.
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने हरियाणा धरोहर का भी भ्रमण किया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारत के पवित्र ग्रंथ गीता के लेख को अपने जीवन में धारण करना जरूरी है. हरियाणा धरोहर का भ्रमण करने के बाद उन्होंने कहा कि हरियाणा हरियाणा की संस्कृति को एक ही जगह पर लाकर लोगों को पुरानी संस्कृति का दर्शन कराना कि हरियाणा सरकार की एक भरपूर कोशिश है.
ये भी पढ़ें:- करनाल:सार्वजनिक शौचालय बने सफेद हाथी, नगर निगम ने डर कर लगाया ताला