कुरुक्षेत्र: बीते दिनों पानीपत के अंदर एक नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था. इस केस में पुलिस की ओर से केस दर्ज कर जांच की जा रही है. पूरे मामले में अब पुलिस उन लोगों तक पहुंच रही है जिन लोगों के पास इस फैक्ट्री में बनाई गई नकली कोल्ड ड्रिंक सप्लाई की गई थी.
इसी कड़ी में पानीपत पुलिस आज कुरुक्षेत्र के पुरानी अनाज मंडी स्थित एक गोदाम पर पहुंची. जहां पर उन्हें उसी फैक्ट्री में बनी नकली कोल्ड ड्रिंक मिली, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस ने ये नहीं बताया कितनी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक बरामद हुई है.
ये भी पढ़िए: पानीपत में डुप्लीकेट MOUNTAIN DEW बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
गौरतलब है कि पानीपत में पुलिस ने एक ऐसी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया था, जहां जहरीले केमिकल मिलाकर लाखों की तादाद में नकली कोल्ड ड्रिंक तैयार की जा रही थी. जीटी रोड से पसीना कलां जाने वाली सड़क पर सीआईए-3 टीम ने शुक्रवार देर रात छापा मारा था. अब पुलिस इस फैक्ट्री से दूसरे जिलों में सप्लाई हो रही नकली कोल्ड ड्रिंग का जखीरा बरादम करने में लगी है.