कुरुक्षेत्र: बुधवार को कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 23 किलोग्राम चूरापोस्त और 500 ग्राम अफीम बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मलकीत उर्फ पोला के रूप में हुई. जो पटियाला के बड़ा गांव का रहने वाला है. पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि 26 अप्रैल 2023 को कुरुक्षेत्र पुलिस गश्त के दौरान शाहाबद बस स्टैंड के पास मौजूद थी.
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि मलकीत सिंह उर्फ पोला जिला चूरापोस्त और अफीम बेचने का काम करता है. वो ट्रक के जरिए चूरापोस्त और अफीम लेकर पंजाब जाएगा. अगर नौगजा पीर से थोड़ा आगे अंबाला की तरफ नाकेबंदी की जाए, तो मलकीत सिंह उर्फ पोला को गिरफ्तार किया जा सकता है. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम का गठन किया और गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने नौगजा पीर से थोड़ा आगे अंबाला की तरफ नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी.
थोडी देर बाद पुलिस टीम को एक ट्रक आता दिखाई दिया. जिसको पुलिस टीम ने शक के आधार पर रोककर चालक का नाम पता पूछा. ट्रक चालक ने अपना नाम मलकीत सिंह बताया जो कि बड़ा गांव जिला पटियाला, पंजाब का रहने वाला है. तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कब्जे से 500 ग्राम अफीम और 23 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है. जिके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शाहाबाद थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है.