कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 700 ग्राम अफीम बरामद की है. पुलिस अधीक्षक सुरेद्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार नशीला पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक सेल कुरुक्षेत्र की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में महावीर सिंह उर्फ बीरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अफीम बरामद की है.
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सांगवाल ने बताया कि 16 मार्च को एंटी नारकोटिक सेल कुरुक्षेत्र के प्रभारी इंस्पेक्टर मंदीप सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक धर्मबीर सिह, सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह, हवलदार बलदेव सिंह, नसीब सिहं, सिपाही संजीव कुमार व एसपीओ सुरेंद्र कुमार की टीम ज्योतिसर बस अड्डा पर मौजूद थी.
पढ़ें: पुलिस ने नशा तस्कर दंपति को गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में लिया
इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि महावीर सिहं उर्फ बीरा अफीम बेचने का काम करता है और आज भी वह मध्य प्रदेश से अफीम लेकर रेलगाड़ी में बैठकर कुरुक्षेत्र आ रहा है. महावीर सिहं कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से अपनी मोटर साईकिल नंबर एचआर-41एल-2741 पर सवार होकर थर्ड गेट ज्योतिसर से होता हुआ अपने गांव चनालहेड़ी जाएगा. इस पर पुलिस टीम ने ज्योतिसर नहर पुल पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की.
पढ़ें: फरीदाबाद में डीसीपी का पैदल मार्च, जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बैठाने की कवायद
इस दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर उसका नाम, पता पूछने पर उसने अपना नाम महावीर सिहं उर्फ बीरा बताया. इस पर मौके पर राजपत्रित अधिकारी सुभाष चन्द डीएसपी हैडक्वाटर कुरुक्षेत्र को बुलाया गया. उनकी मौजूदगी में तलाशी लेने पर महावीर सिंह के पास से 700 ग्राम अफीम बरामद हुई. आरोपी के विरुद्ध थाना केयूके कुरुक्षेत्र में नशा तस्करी को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी महावीर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.