कुरुक्षेत्र: बाबैन कस्बे की इंदिरा कॉलोनी के पावर हाउस से कुछ दूरी पर एक नशेड़ी युवक नग्न अवस्था में बिजली की 11 केवी लाइन के खंभे पर चढ़ गया. गनीमत रही कि उस वक्त बिजली नहीं आ रही थी. जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. जैसे ही ग्रामीणों को युवक के खंभे पर चढ़ने की खबर मिली तो वो मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जिसके बाद नशेड़ी युवक को बिजली कर्मचारियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा. बिजली निगम बाबैन के एसडीओ वेदप्रकाश गुप्ता ने पुलिस को चिट्टी लिखकर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
नशे में नग्न अवस्था में बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक
पुलिस युवक को अपने साथ थाना लेकर गई है जहां युवक का नशा उतरने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी. जानकारी के अनुसार बाबैन की इंदिरा कॉलोनी निवासी युवक सुखपाल सोमवार सुबह करीब 9 बजे बाबैन बिजली पावर हाउस से कुछ दुर बिजली की 11 केवी लाइन के खंभे पर चढ़ गया. युवक के नशे में होने के कारण बार-बार यही दोहराता रहा की वो मरना चाहता है. इस लिए कोई भी उसके पास ना आए.
युवक के परिजनों के अलावा पुलिस और बिजली कर्मचारियों ने युवक से खंभे से नीचे उतरने की अपील की, लेकिन युवक पर कोई असर नहीं हुआ और युवक अपनी जिद्द पर अड़ा रहा. काफी देर बाद जब युवक खंभे से नीचे नहीं उतारा तो बिजली कर्मचारी ऊंची सीढ़ी लेकर आए और बिजली कर्मचारियों ने युवक को पकड़ लिया, लेकिन युवक बिजली कर्मचारियों से छूट कर बिजली की तार पर चलता हुआ दूर चला गया.
ये भी पढ़ें- नूंह में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत
युवक काफी देर तक पैरों के बल तारों पर ही खड़ा रहा और जब वो थक गया तो फिर से बिजली के खंभे के नजदीक आया तो बिजली कर्मचारियों ने दोबारा खंभे के ऊपर जाकर युवक को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया. इंदिरा कॉलोनी निवासी सुखपाल नशे का आदी है. नशा करने के बाद वो बिजली के खंभे पर चढ़ गया.