कुरुक्षेत्र: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र में छात्र पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है. खबर है कि छात्र सचिन अपने दो साथियों के साथ एनआईटी के बाहर चाय पीने के लिए आया था. सचिन अपने साथियों के साथ चाय पी रहा था. तभी तीन नकाबपोश युवकों ने सचिन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. नकाबपोश युवकों ने सचिन के पेट में तेजधार हथियार घोंप दिया और मौके से फरार हो गए.
सचिन के दोस्तों ने आसपास के लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एनआईटी प्रशासन मौके पर पहुंचा. घायल छात्र ने बताया कि वो अपने दो दोस्तों के साथ संस्थान के बाहर चाय पीने आया था. उस दौरान तीन नकाबपोश युवकों ने उसपर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने सचिन के पेट पर वार किया.
घायल सचिन ने अंदेशा जताया कि हमलावर अभय खटकर नाम का छात्र हो सकता है, क्योंकि लगभग 6 से 7 महीने पहले उसका अभय के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया. इसलिए सचिन ने इस हमले का शक अभय नाम के छात्र पर जताया है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में एनआईटी प्रशासन ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है.
फिलहाल घायल छात्र को सरकारी अस्पताल से करनाल कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. आदर्श थाना कुरुक्षेत्र के प्रभारी दवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एनआईटी के छात्र को कुछ लड़कों ने चाकू मारा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र के बयान दर्ज किए. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है. घायल छात्र का इलाज जारी है.