कुरुक्षेत्र: शाहाबाद नेशनल हाईवे के पास गड्ढों के अंदर एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. दरअसल, नेशनल हाईवे के आसपास ऐसे कई गड्ढे बने हुए हैं. जो आए दिन दुर्घटना का कारण बनते हैं. घटना की जानकारी जैसे ही शाहबाद पुलिस को लगी तो एएसआई महेंद्र सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे.
कड़ी मशक्कत के बाद गड्ढों के अंदर से शव को बाहर निकाला गया. अज्ञात शव को कुरुक्षेत्र लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में पहचान के लिए भेज दिया गया है. महेंद्र सिंह एएसआई ने बताया है कि शुरुआती जांच करने से मालूम हुआ है कि मरने वाला शख्स मारकंडा के आसपास घूमता हुआ दिखाई दिया था और मृतक के एक टांग पर प्लास्टर लगा हुआ है. लिहाजा उसकी टांग पहले से टूटी हुई थी.
ये भी पढ़िए: पलवल: खाली प्लॉट में मिला नवजात बच्ची का शव, मां-बाप की तलाश शुरू
पुलिस ने अज्ञात शव को कुरुक्षेत्र अस्पताल में पहुंचाया ताकि उसकी शिनाख्त हो सके. वहीं इस मामले पर जब नेशनल हाईवे अथॉरिटी का पक्ष जानना चाहा तो अधिकारियों ने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया. दरअसल, नेशनल हाईवे के आसपास ऐसे कई गड्ढे बने हुए हैं। जो आए दिन घटना-दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. नेशनल हाईवे इन गड्ढों को लेकर लापरवाही बरत रहा है और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.