ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में पार्क की झाड़ियों में नग्न अवस्था में मिला मासूम का शव, गले पर मिले चोट के निशान - मासूम का शव

कुरुक्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित देवीदासपुरा में पांच वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या (murder in devidaspura of kurukshetra) करने का मामला सामने आया है. बच्चे का शव पार्क में नग्नावस्था में मिला है, पुलिस ने बच्चे के साथ कुकर्म की आशंका जताई है.

child murder in kurukshetra murder in devidaspura of kurukshetra Sadar Thana Police
Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र में 5 साल के मासूम की हत्या, पार्क की झाड़ियों में नग्नावस्था में मिला शव, गले पर मिले चोट के निशान
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 8:40 PM IST

कुरुक्षेत्र: शहर में सेक्टर 5 के देवीदासपुरा में 5 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या (child murder in kurukshetra) कर दी गई. मासूम घर से खेलने के लिए निकला था, बच्चे का शव पार्क में पड़ा मिला. बच्चे के साथ कुकर्म की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में बच्चे को एक युवक अपने साथ पार्क की ओर ले जाता नजर आ रहा है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. सदर थाना पुलिस (kurukshetra Sadar Thana Police) पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार सेक्टर 5 के देवीदासपुरा निवासी एक व्यक्ति ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि रविवार शाम को करीब छह बजे वह काम से लौटा था. इस दौरान उसके दोनों पुत्र जिनकी उम्र सात व पांच वर्ष है, ट्यूशन पढ़ कर घर लौटे थे. घर में बैग रखकर उसका छोटा पुत्र खेलने चला गया. जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजनों ने इस संबंध में सेक्टर पांच पुलिस चौकी को शिकायत दी.

पढ़ें: फरीदाबाद में पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, कहासुनी के बाद गुस्से में दबाया था पत्नी का गला

पुलिस व परिजनों ने सेक्टर पांच के पार्क सहित आस-पास के इलाके में बच्चे की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. सदर थाना पुलिस प्रभारी निर्मल सिंह के नेतृत्व में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल करने पर बच्चा एक युवक के साथ पार्क की ओर जाता नजर आया. इस पर बच्चे को खोजने पुलिस दोबारा पार्क पहुंची, जहां उसका शव दीवार के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला.

पढ़ें: करनाल में मेरठ रोड पर मिला क्षत विक्षत शव, पुलिस को थैले में रखने पड़े शव के हिस्से

पुलिस के अनुसार शव नग्नावस्था में पड़ा था. उसके मुंह से खून निकला हुआ था और उसके गले पर भी निशान मिले हैं. प्रा​थमिक जांच के दौरान पुलिस का मानना है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव से सैंपल लिए है, जिन्हें जांच के लिए मधुबन भेजा जाएगा.

कुरुक्षेत्र: शहर में सेक्टर 5 के देवीदासपुरा में 5 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या (child murder in kurukshetra) कर दी गई. मासूम घर से खेलने के लिए निकला था, बच्चे का शव पार्क में पड़ा मिला. बच्चे के साथ कुकर्म की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में बच्चे को एक युवक अपने साथ पार्क की ओर ले जाता नजर आ रहा है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. सदर थाना पुलिस (kurukshetra Sadar Thana Police) पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार सेक्टर 5 के देवीदासपुरा निवासी एक व्यक्ति ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि रविवार शाम को करीब छह बजे वह काम से लौटा था. इस दौरान उसके दोनों पुत्र जिनकी उम्र सात व पांच वर्ष है, ट्यूशन पढ़ कर घर लौटे थे. घर में बैग रखकर उसका छोटा पुत्र खेलने चला गया. जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजनों ने इस संबंध में सेक्टर पांच पुलिस चौकी को शिकायत दी.

पढ़ें: फरीदाबाद में पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, कहासुनी के बाद गुस्से में दबाया था पत्नी का गला

पुलिस व परिजनों ने सेक्टर पांच के पार्क सहित आस-पास के इलाके में बच्चे की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. सदर थाना पुलिस प्रभारी निर्मल सिंह के नेतृत्व में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल करने पर बच्चा एक युवक के साथ पार्क की ओर जाता नजर आया. इस पर बच्चे को खोजने पुलिस दोबारा पार्क पहुंची, जहां उसका शव दीवार के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला.

पढ़ें: करनाल में मेरठ रोड पर मिला क्षत विक्षत शव, पुलिस को थैले में रखने पड़े शव के हिस्से

पुलिस के अनुसार शव नग्नावस्था में पड़ा था. उसके मुंह से खून निकला हुआ था और उसके गले पर भी निशान मिले हैं. प्रा​थमिक जांच के दौरान पुलिस का मानना है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव से सैंपल लिए है, जिन्हें जांच के लिए मधुबन भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.