ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से मकान में आई दरार - आकाशीय बिजली गिरने से टूटी मकान की छत

कुरुक्षेत्र में तेज हवा व बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत टूटी.

आसमानी बिजली गिरने से टूटी मकान की छत
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 12:04 AM IST

कुरुक्षेत्र: गांव चनारथल में बधुवार देर रात एक मकान पर आसमनी बिजली गिरने से छत टूट गई. जिस कमरे पर बिजली गिरी उस कमरे में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. परिवार के मुखिया ने बताया कि जिस समय बिजली गिरी उस समय एक जोरदार धमाका हुआ,धमाका इतना जबरदस्त था घर की दीवारों में भी दरार आ गई.

आकाशीय बिजली गिरने से टूटी मकान की छत

प्रशासन से लगई गुहार

पीड़ित परिवार ने आसमानी आफत से हुए नुकसान की भरपाई व कुछ दिन रहने के लिए अस्थाई घर की प्रशासन से गुहार लगाई है.

कुरुक्षेत्र: गांव चनारथल में बधुवार देर रात एक मकान पर आसमनी बिजली गिरने से छत टूट गई. जिस कमरे पर बिजली गिरी उस कमरे में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. परिवार के मुखिया ने बताया कि जिस समय बिजली गिरी उस समय एक जोरदार धमाका हुआ,धमाका इतना जबरदस्त था घर की दीवारों में भी दरार आ गई.

आकाशीय बिजली गिरने से टूटी मकान की छत

प्रशासन से लगई गुहार

पीड़ित परिवार ने आसमानी आफत से हुए नुकसान की भरपाई व कुछ दिन रहने के लिए अस्थाई घर की प्रशासन से गुहार लगाई है.

Intro:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के गांव चनारथल में देर रात मकान पर गिरी आसमानी बिजली छत को तोड़कर फर्श तक पहुंचे बिजली बाल बाल बचे मकान मालिक

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के गांव चनारथल में देर रात भारी बारिश के साथ तेज हवा चल रही थी इसी दौरान एक मकान पर आसमानी बिजली गिरी जिस समय बिजली गिरी उस समय उस कमरे में कोई मौजूद नहीं था जिसके चलते मकान में रहने वाला परिवार बाल बाल बच गया जिस समय बिजली गिरी उस समय एक जोरदार धमाका हुआ धमाका इतना जबरदस्त था मकान की दीवारों में भी दरार आ गई मकान मालिक ने बताया रात के समय है सो रहे थे एक तेज में विराट के साथ उनकी आंख खुली और जब उन्होंने देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए कि उनकी छत नीचे गिरी पड़ी है और आसमान से एक तेज चमक उनके मकान पर कहर ढा कर वापस लौट गई मकान मालिक ने इस आसमानी आफत के द्वारा मचाई गई तबाही से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।

बाइट --मकान मालिक व उसकी पत्नीBody:1Conclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.