कुरुक्षेत्र: गांव चनारथल में बधुवार देर रात एक मकान पर आसमनी बिजली गिरने से छत टूट गई. जिस कमरे पर बिजली गिरी उस कमरे में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. परिवार के मुखिया ने बताया कि जिस समय बिजली गिरी उस समय एक जोरदार धमाका हुआ,धमाका इतना जबरदस्त था घर की दीवारों में भी दरार आ गई.
प्रशासन से लगई गुहार
पीड़ित परिवार ने आसमानी आफत से हुए नुकसान की भरपाई व कुछ दिन रहने के लिए अस्थाई घर की प्रशासन से गुहार लगाई है.