कुरुक्षेत्र: राज्य सरकार के आदेशानुसार शाहबाद स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए स्पेशल अस्पताल का दर्जा दिया गया है. इस अस्पताल में करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल से कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जाएगा. इस बात की जानकारी शाहबाद के आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जीएम हरिओम गुप्ता ने दी.
मीडिया से जानकारी साझा करते हुए हरिओम गुप्ता ने बताया कि कैथल के 2 कोरोना संदिग्धों को कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल से रेफर कर आदेश मेडिकल कॉलेज एव अस्पताल में लाया गया है. इनमें से एक 60 वर्षीय व्यक्ति और 8 वर्षीय व्यक्ति का पौता है. दोनों को देर शाम अस्पताल लाया गया. दोनों की हालत सामान्य है और उन्हें आइसोलेट किया गया है.
बुजुर्ग की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली जमात से जुड़ी हुई बताई जा रही है. वहीं 8 वर्षीय बालक भी इनके संपर्क में आने से इस बीमारी से जूझ रहा है. कोविड-19 के मरीजों का इलाज अस्पताल की टीम कर रही है. 4-4 घंटे के अंतराल में डॉक्टर ड्यूटी कर रहे हैं. हर डॉक्टर की ड्यूटी खत्म होने के बाद 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर
करनाल से और 5 मरीज आदेश अस्पताल में इलाज के के लिए लाए जाएंगे. इनके साथ ही इन मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो जाएगी. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने हरियाणा के 11 अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में विशेष समर्पित कोविड-19 अस्पतालों की स्थापना की गई है. इन सभी अस्पतालों में 2901 बैड की व्यवस्था की गई है.