ETV Bharat / state

धर्मनगरी में किसी भी तरह के अनैतिक कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीएम - Manohar Lal Geeta Museum

कुरुक्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गीता ज्ञान संस्थान में म्यूजियम का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि कुरुक्षेत्र धर्म का क्षेत्र है. यहां किसी भी तरह के अनैतिक और गैर-कानूनी कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

manohar lal khattar
manohar lal khattar
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 6:57 PM IST

कुरुक्षेत्र: प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल गीता ज्ञान संस्थान में पहुंचे. जहां उनके साथ मंत्रिमंडल से जुड़े अनेक सदस्य और अनेक संतों ने एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गीता ज्ञान संस्थान में गीता से जुड़े म्यूजियम का शुभारंभ किया.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र गीता स्थली है और इसको लेकर सरकार अनेक योजनाएं बना रही है. आने वाले समय में कुरुक्षेत्र का विकास किया जाएगा और कुरुक्षेत्र के पर्यटन स्थलों को और मजबूत किया जाएगा और साथ ही उन्होंने कहा कि 48 कोस के अंदर आने वाले सभी पर्यटन स्थलों को दोबारा से पुनर्जीवित किया जाएगा.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें- JJP ने ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव लड़ने का दावा ठोका, दुष्यंत बोले- गठबंधन मिलकर लेगा फैसला

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र शहर है और यहां किसी भी तरह के अनैतिक कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अब ये मामला उनके संज्ञान में आ गया है तो जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पर्यटन स्थलों के आसपास नशे का सामान व वेश्यावृत्ति जैसे अनैतिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. इस बारे में अधिकारी जानते भी हैं, लेकिन सब मौन हैं. अब सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना का असर? लगभग दो लाख छात्र निजी से सरकारी स्कूलों में हुए शिफ्ट

कुरुक्षेत्र: प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल गीता ज्ञान संस्थान में पहुंचे. जहां उनके साथ मंत्रिमंडल से जुड़े अनेक सदस्य और अनेक संतों ने एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गीता ज्ञान संस्थान में गीता से जुड़े म्यूजियम का शुभारंभ किया.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र गीता स्थली है और इसको लेकर सरकार अनेक योजनाएं बना रही है. आने वाले समय में कुरुक्षेत्र का विकास किया जाएगा और कुरुक्षेत्र के पर्यटन स्थलों को और मजबूत किया जाएगा और साथ ही उन्होंने कहा कि 48 कोस के अंदर आने वाले सभी पर्यटन स्थलों को दोबारा से पुनर्जीवित किया जाएगा.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें- JJP ने ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव लड़ने का दावा ठोका, दुष्यंत बोले- गठबंधन मिलकर लेगा फैसला

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र शहर है और यहां किसी भी तरह के अनैतिक कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अब ये मामला उनके संज्ञान में आ गया है तो जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पर्यटन स्थलों के आसपास नशे का सामान व वेश्यावृत्ति जैसे अनैतिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. इस बारे में अधिकारी जानते भी हैं, लेकिन सब मौन हैं. अब सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना का असर? लगभग दो लाख छात्र निजी से सरकारी स्कूलों में हुए शिफ्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.