कुरुक्षेत्र: सोमवार की सुबह हरियाणा के आरटीओ कार्यालयों में काभी अफरा-तफरी का माहौल रहा. दरअसल, कारण ये है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की फ्लाइंग टीम ने बिना कोई जानकारी दिए हरियाणा में आरटीओ कार्यालयों पर हल्ला बोल दिया. फ्लाइंग टीम ने हर जिले में आरटीओ कार्यालय पर रेड की. इसी कड़ी में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भी सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की.
कुरुक्षेत्र RTO में अफरा-तफरी
कुरुक्षेत्र में सोमवार को उस समय अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, जब मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने सभी ऑफिसर और कर्मचारियों की हाजिरी की ओर दूसरी गतिविधियों की जांच शुरू की. ये कार्रवाई सुबह कार्यालय खुलने के समय शुरू हुई और एक के बाद एक सभी कार्यालयों को चैक किया गया.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई, सभी जिलों में सीएम फ्लाइंग स्कवायड की छापेमारी
अधिकारियों और कर्मचारियों की लगाई गई हाजिरी
फ्लाइंग स्कॉड इस पूरे अभियान में 4 सदस्यों की एक टीम में काम कर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों की हाजिरी और उनकी कार्यशैली को भी चेक किया. ऑफिस में काम के लिए आए लोगों से भी उन्होंने बातचीत की और उनसे पूछा कि किसी प्रकार का कोई लेन देन किसी काम के बदले उनके साथ तो नहीं किया जाता.
इस पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे उड़न दस्ते के मुख्य अधिकारी डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि वो लोग इस पूरे मामले को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपेंगे. बहरहाल, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि अगर आरटीओ कार्यालय में किसी भी तरह की अनियमितताएं पाई गईं, तो किस तरह की कार्रवाई सरकारी द्वारा की जाएगी.