कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे. पहले उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के परिजनों से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी. इसके बाद मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र के सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने कोविड-19 की तैयारियों को लेकर जिले भर के अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को कुरुक्षेत्र के सीएमओ के काम में ढिलाई बरतने की शिकायत मिली. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र के सीएमओ को लताड़ लगाई और उनको उनकी कार्यशैली सुधारने के लिए कहा. सीएम ने कहा कि अगर सीएमओ अपनी कार्यशैली नहीं सुधारते हैं तो जल्द ही उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बातचीत में कहा कि लॉक डाउन के बारे प्रदेश के स्वास्थ्य और गृहमंत्री से रिपोर्ट मांगी है. शाम तक हरियाणा में लॉकडाउन के बारे में फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना चरम पर है. ऑक्सीजन का कोटा पर्याप्त है, लेकिन वितरण में कुछ समस्या है. जिसको ठीक करना ही है. चाहे एयरप्लेन या फिर ट्रेन से ऑक्सीजन की सप्लाई करनी पड़े. उसको हम हर जरूरतमंद तक पहुंचाना सुनिश्चित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते इन सरकारी कर्मचारियों को हरियाणा सरकार ने दी बड़ी राहत
दिल्ली से हरियाणा आ रहे मरीजों के बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हर कोई अच्छे इलाज के लिए प्रयास करता है. ऐसे मरीजों को प्रदेश में आने से नहीं रोका जा सकता. सीएम ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को ही यहां इलाज के लिए आना चाहिए. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से एंबुलेंस का रेट फिक्स करने के आदेश देने के साथ आईएमए से मिलकर निजी अस्पतालों में कोविड-19 के बेड रेस्ट भी तय करने की बात कही.