कुरुक्षेत्र: जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस हाईटेक होती दिखाई दे रही है. पिछले लंबे समय से सड़कों पर वाहन खड़े होने से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी. अब पुलिस अधिकारियों ने नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वाले लोगों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पुलिस नियम तोड़ने वाले लोगों के घर चालान काट कर भेज रही है.
ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को अब विशेष उपकरण दिए गए हैं. इन उपकरणों में बॉडी कैमरा और नाइट विजन वाली शोल्डर लाइट लगी हुई है. उन्होंने बताया कि पूरे जिले को तीन भागों में बांटा गया है. तीनों भागों में अलग-अलग ट्रैफिक एसएचओ लगाए गए हैं. तीनों ट्रैफिक एसएचओ अपनी-अपनी कमान संभाल रहे हैं.
डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को मौके पर ही चालान करने के लिए चालान मशीनें और नो-पार्किंग से वाहन उठाने के लिए टोइंग वैन उपलब्ध करवाई गई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि करीब 25 चीता राइडर (Cheetah Rider) दिन-रात सड़कों पर गश्त करते हैं.
ये भी पढ़ें: भिवानी: ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसएचओ ने चलाया विशेष अभियान
डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि चीता राइडर्स को विशेष आदेश दिए गए हैं. चीता राइडर किसी को भी रोक कर पूछताछ कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जिला पुलिस कप्तान के द्वारा जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत पूरे जिले की ट्रैफिक पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: रतिया में नई ट्रैफिक व्यवस्था का विरोध, आमने-सामने आए पुलिस और दुकानदार
डीएसपी नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में जगह-जगह पर कैमरे लगाए गए हैं. जिनसे ऑनलाइन चालान भी किए जा रहे हैं. ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जा रहा है.