ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएंगे चीता राइडर्स

कुरुक्षेत्र जिले की ट्रैफिक पुलिस को हाईटेक कैमरों से लैस किया गया है. सड़कों पर किसी भी तरह के जाम से निजात पाने के लिए विशेष तौर पर चीता राइडर लगाए गए हैं. जानिए आखिर ये चीता राइडर्स होते क्या हैं?

cheetah-rider-deployed-to-get-rid-of-traffic-jam-in-kurukshetra
cheetah-rider-deployed-to-get-rid-of-traffic-jam-in-kurukshetra
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 8:21 AM IST

कुरुक्षेत्र: जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस हाईटेक होती दिखाई दे रही है. पिछले लंबे समय से सड़कों पर वाहन खड़े होने से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी. अब पुलिस अधिकारियों ने नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वाले लोगों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पुलिस नियम तोड़ने वाले लोगों के घर चालान काट कर भेज रही है.

ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को अब विशेष उपकरण दिए गए हैं. इन उपकरणों में बॉडी कैमरा और नाइट विजन वाली शोल्डर लाइट लगी हुई है. उन्होंने बताया कि पूरे जिले को तीन भागों में बांटा गया है. तीनों भागों में अलग-अलग ट्रैफिक एसएचओ लगाए गए हैं. तीनों ट्रैफिक एसएचओ अपनी-अपनी कमान संभाल रहे हैं.

इस जिले में ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए तैनात किए गए चीता राइडर, देखें वीडियो

डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को मौके पर ही चालान करने के लिए चालान मशीनें और नो-पार्किंग से वाहन उठाने के लिए टोइंग वैन उपलब्ध करवाई गई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि करीब 25 चीता राइडर (Cheetah Rider) दिन-रात सड़कों पर गश्त करते हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी: ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसएचओ ने चलाया विशेष अभियान

डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि चीता राइडर्स को विशेष आदेश दिए गए हैं. चीता राइडर किसी को भी रोक कर पूछताछ कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जिला पुलिस कप्तान के द्वारा जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत पूरे जिले की ट्रैफिक पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: रतिया में नई ट्रैफिक व्यवस्था का विरोध, आमने-सामने आए पुलिस और दुकानदार

डीएसपी नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में जगह-जगह पर कैमरे लगाए गए हैं. जिनसे ऑनलाइन चालान भी किए जा रहे हैं. ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जा रहा है.

कुरुक्षेत्र: जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस हाईटेक होती दिखाई दे रही है. पिछले लंबे समय से सड़कों पर वाहन खड़े होने से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी. अब पुलिस अधिकारियों ने नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वाले लोगों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पुलिस नियम तोड़ने वाले लोगों के घर चालान काट कर भेज रही है.

ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को अब विशेष उपकरण दिए गए हैं. इन उपकरणों में बॉडी कैमरा और नाइट विजन वाली शोल्डर लाइट लगी हुई है. उन्होंने बताया कि पूरे जिले को तीन भागों में बांटा गया है. तीनों भागों में अलग-अलग ट्रैफिक एसएचओ लगाए गए हैं. तीनों ट्रैफिक एसएचओ अपनी-अपनी कमान संभाल रहे हैं.

इस जिले में ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए तैनात किए गए चीता राइडर, देखें वीडियो

डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को मौके पर ही चालान करने के लिए चालान मशीनें और नो-पार्किंग से वाहन उठाने के लिए टोइंग वैन उपलब्ध करवाई गई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि करीब 25 चीता राइडर (Cheetah Rider) दिन-रात सड़कों पर गश्त करते हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी: ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसएचओ ने चलाया विशेष अभियान

डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि चीता राइडर्स को विशेष आदेश दिए गए हैं. चीता राइडर किसी को भी रोक कर पूछताछ कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जिला पुलिस कप्तान के द्वारा जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत पूरे जिले की ट्रैफिक पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: रतिया में नई ट्रैफिक व्यवस्था का विरोध, आमने-सामने आए पुलिस और दुकानदार

डीएसपी नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में जगह-जगह पर कैमरे लगाए गए हैं. जिनसे ऑनलाइन चालान भी किए जा रहे हैं. ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.