ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में 10 साल की गुरमीत की याद में निकाला गया कैंडल मार्च, आरोपियों की फांसी देने की मांग - कुरुक्षे में कैंडल मार्च

कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि जिस निर्ममता से गुरमीत की हत्या की गई है. ऐसे आरोपी को फांसी से कम सजा नही होनी चाहिए. कैंडल मार्च में स्थानीय लोगों के अलावा कई समाजित संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए.

Candle march in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में 10 साल की गुरमीत की याद में निकाला गया कैंडल मार्च
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:08 AM IST

कुरूक्षेत्र: मिर्जापुर गांव के डेरा बाजीगर के लोगो ने 10 साल की छात्र गुरमीत के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. ये कैंडल मार्च डेरे से शुरू होकर दयालपुर से होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचा. जहां कैंडल रखकर गुरमीत को श्रद्धांजलि दी गई.

कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि जिस निर्ममता से गुरमीत की हत्या की गई है. ऐसे आरोपी को फांसी से कम सजा नही होनी चाहिए. कैंडल मार्च में स्थानीय लोगों के अलावा कई समाजित संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए. समाजसेविका अमरदीप कौर ने कहा कि गुरमीत की हत्या जिस तरीके से गई है, उसके लिए दोषियों को फांसी होनी चाहिए.

कुरुक्षेत्र में 10 साल की गुरमीत की याद में निकाला गया कैंडल मार्च

क्या है मामला?

गौरतलब है कि मिर्जापुर गांव के डेरा बाजीगर की एक युवती और उसके प्रेमी अक्षय ने गुरमीत के पिता से बदला लेने के लिए उसकी हत्या की. गुरमीत का स्कूल से अपहरण किया गया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. बाद में शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया था.

ये भी पढ़िए: सूरजकुंड मेले में अपना हुनर दिखा रही हैं राजस्थान से आईं सुनीता, करती हैं वाइट मेटल पेंटिंग

गुरमीत का शव को 5 दिन बाद करनाल के बटहेडा हेड से बरामद कर लिया गया था और सीसीटीव फुटेज के आधार पर आरोपी अक्षय और उसकी प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पकड़े गए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर लोगो ने कैंडल मार्च निकाला और गुरमीत को श्रद्धांजलि दी.

कुरूक्षेत्र: मिर्जापुर गांव के डेरा बाजीगर के लोगो ने 10 साल की छात्र गुरमीत के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. ये कैंडल मार्च डेरे से शुरू होकर दयालपुर से होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचा. जहां कैंडल रखकर गुरमीत को श्रद्धांजलि दी गई.

कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि जिस निर्ममता से गुरमीत की हत्या की गई है. ऐसे आरोपी को फांसी से कम सजा नही होनी चाहिए. कैंडल मार्च में स्थानीय लोगों के अलावा कई समाजित संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए. समाजसेविका अमरदीप कौर ने कहा कि गुरमीत की हत्या जिस तरीके से गई है, उसके लिए दोषियों को फांसी होनी चाहिए.

कुरुक्षेत्र में 10 साल की गुरमीत की याद में निकाला गया कैंडल मार्च

क्या है मामला?

गौरतलब है कि मिर्जापुर गांव के डेरा बाजीगर की एक युवती और उसके प्रेमी अक्षय ने गुरमीत के पिता से बदला लेने के लिए उसकी हत्या की. गुरमीत का स्कूल से अपहरण किया गया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. बाद में शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया था.

ये भी पढ़िए: सूरजकुंड मेले में अपना हुनर दिखा रही हैं राजस्थान से आईं सुनीता, करती हैं वाइट मेटल पेंटिंग

गुरमीत का शव को 5 दिन बाद करनाल के बटहेडा हेड से बरामद कर लिया गया था और सीसीटीव फुटेज के आधार पर आरोपी अक्षय और उसकी प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पकड़े गए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर लोगो ने कैंडल मार्च निकाला और गुरमीत को श्रद्धांजलि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.