कुरूक्षेत्रः बीजेपी नेता और टिक टॉक की क्वीन सोनाली फोगाट जल्द ही दो फिल्मों में दिखेंगी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में टिकटॉक क्वीन सोनाली फोगाट ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड की दो फिल्मों का ऑफर मिला है और फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने रजामंदी भी दे दी है.
एक फिल्म और एक वेब सीरिज का ऑफर
सोनाली फोगाट ने बताया कि एक फिल्म का ऑफर उन्हें मिला है, जिसके डायरेक्टर सनोज मिश्रा है. इसके साथ ही उन्हें एक वेब सीरीज में भी काम करने का ऑफर मिला है.
आदमपुर हलके से चुनाव लड़ी थीं सोनाली फोगाट
आपकों बता दें कि अक्टूबर में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट ने बीजेपी की टिकट पर आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. जहां पर उन्होंने कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कुलदीप बिश्नोई को चुनौती थी. हालांकि विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट को हार का सामना करना पड़ा था. विधानसभा चुनाव के दौरान सोनाली फोगाट को 34 हजार 222 वोट मिले, जबकि कुलदीप बिश्नोई को 63 हजार 693 मत मिले.
बीजेपी में कई पदों पर कर चुकी हैं काम
सोनाली फोगाट हरियाणा में बीजेपी की महिला मोर्चा के साथ भी काम कर चुकी हैं. यही नहीं, सोनाली हरियाणा बीजेपी की एग्जिक्यूटिव मेंबर भी रही हैं.
पिंजर फिल्म में उर्मिला मातोडकर का रोल पसंद
वहीं ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सोनाली फोगाट ने बताया कि उन्हें पिंजर फिल्म में उर्मिला मातोडकर का किरदार काफी अच्छा लगता है और भविष्य में अगर इस तहर का कोई किरदार उन्हें मिलता है तो वह जरूर करेंगी.
ये भी पढ़ेंः- भारतीय सेना के लिए 'जवानों की फैक्ट्री' रेवाड़ी, हर साल देश को देता है हजारों सैनिक