कुरुक्षेत्र: नागरिकता संशोधन कानून 2019 के लिए लोकसभा सांसद नायब सैनी, लाडवा के पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी और सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान तमाम बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.
नागरिकता संशोधन कानून पर बीजेपी का जनसंपर्क
इस दौरान सांसद नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रही है. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून पर बीजेपी ने देशभर में जनजागरण अभियान चलाया है.
नागरिकता कानून पर लोगों को किया गया जागरुक
जन जागरण अभियान के तहत बीजेपी के नेता लोगों को नागरिकता कानून बिल के बारे में जागरुक कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र में इस अभियान की शुरुआत बीजेपी सांसद नायब सैनी ने की. जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.
सेक्टर-17 से की अभियान की शुरुआत
इस अभियान की शुरुआत सेक्टर-17 से सांसद नायब सैनी ने की थी. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी लोगों को भ्रमित कर दंगे फैलाने और देश की तोड़ने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: शिकायत के बाद अधिकारियों ने लिया डेयरी का सैंपल, 18 दिन बाद भी नहीं आई रिपोर्ट
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सांसद ने कहा कि विपक्ष की तरफ से जो झूठ फैलाया गया है उसे लेकर हम सम्पर्क अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने निकले हैं. इसी के तहत कुरुक्षेत्र ने बीजेपी ने अभियान निकालकर लोगों को जागरुक किया.