कुरुक्षेत्रः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के चलते आज कुरुक्षेत्र में क्लस्टर मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में सीएम ने कार्यकार्ताओं को जीत का मंत्र दिया.
चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की चार लोकसभा सीटों के लिए शक्ति केंद्र सम्मेलन शनिवार को कुरुक्षेत्र में शुरु हुआ. कार्यमक्रम की शुरुआत सीएम मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. बैठक में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक शुरू होते ही सभी सदस्यों ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखा.
सीएम ने कार्यकर्ताओं में फूंका जीत का मंत्र
बीजेपी की क्लस्टर मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जीत के गुरू मंत्र दिए. सीएम ने कार्यकर्ताओं को गुरूमंत्र देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने की शुरुआत अपने घर से करनी होगी. मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रयास करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की जिन योजनाओं से लोगों को फायदा पहुंचा है, कार्यकता उनसे संपर्क जरूर करें.
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 साल से ज्यादा देश में शासन किया, लेकिन उसने देश का विकास करने के बजाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया.
कल्स्टर मीटिंग में बोलते हुए मुख्यमंत्री
बीजेपी ने कार्यकर्ताओं के लिये एप किया लॉन्च
बैठक में हरियाणा बीजेपी डिजिटल एप को लॉन्च किया गया. इस एप की मदद से कार्यकर्ता बीजेपी की चुनावी रणनीति की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
इस मीटिंग में कैबिनेट मंत्रियों से लेकर हरियाणा बीजीपे के सभी बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहे.