कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में भारतीय किसान यूनियन की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश बैंस ने केंद्र सरकार पर आंदोलन को दबाने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस फंडिंग के बारे में सरकार बात कर रही है, उस फंडिंग की जांच करवाई जाए.
उन्होंने कहा कि गांव के लोग अपने अपने निजी खर्चे कम करके किसानों की मदद कर रहे हैं. इसके अलावा छोटे बच्चे भी अपनी गुल्लकें तोड़कर किसानों को पैसा भेज रहे हैं. साथ ही उन्होंने बॉर्डर पर किसानों के साथ ही मारपीट पर कहा कि जिन लोगों ने मारपीट की है वो ग्रामीण नहीं बल्कि बीजेपी के आदमी थे.
ये भी पढ़िए: हुड्डा ने बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इसके आगे राकेश बैंस ने कहा कि अब किसान सरकार के बातों को समझ चुका है और आंदोलन बड़ी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन रुकने वाला नहीं है.