कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस को लेकर जहां देश दुनिया में एहतियात बरती जा रही है. वहीं कुरुक्षेत्र के सभी तीर्थ स्थलों पर 31 मार्च तक दर्शन करने के लिए रोक लगा दी गई है. ब्रह्म सरोवर पर भी स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर स्थानीय प्रशासन ने रोक लगा दी है. कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर क कुरुक्षेत्र के सभी गेटों पर पुलिस की तैनात की गई है. किसी को भी स्नान के लिए अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
31 मार्च तक ब्रह्म सरोवर में स्नान बंद
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए कुरुक्षेत्र प्रशासन पूरी तरह सजग दिखाई दे रहा है. अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों पर लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर पर भी 31 मार्च तक स्नान करने पर रोक लगा दी गई है. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब ब्रह्म सरोवर में स्नान पर रोक लगा दी गई है.
रोक लगाने पर दूर-दूर स्नान करने के लिए श्रद्धालु काफी निराशा हो गए हैं. हरियाणा के सबसे बड़े तीर्थ स्थल कुरुक्षेत्र के सभी तीर्थ बंद कर दिए गए हैं. यहां आए श्रद्धालुओं का कहना है कि ये सरकार का एक अच्छा प्रयास है ताकि प्रदेश और देश दुनिया में फैल रही इस महामारी से बचा जा सके.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद करने के नोटिस चस्पा
बता दें कि भारत में करीब 180 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में हैं. अब तक 3 लोगों की जान भी जा चुकी है. जिसकी वजह से सरकारों ने धार्मिक स्थलों पर जाने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही किसी स्थान पर 200 से ज्यादा लोगों को इकट्ठे होने पर भी रोक लगा दी है.