कुरुक्षेत्र: 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस के शहीद हुए जवानों की याद में पुलिस फ्लैग-डे के रूप में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस द्वारा देश के शहीद हुए जवानों की याद में 21 अक्टूबर को शहीदों को सलामी देने के साथ-साथ उनकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया था.
22 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में आज तक शहीद हुए जवानों की याद में पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र में एक प्रदर्शनी लगाई गई जो 31 अक्टूबर तक चलेगी. इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र की पुलिस लाइन में 25 से 27 अक्टूबर तक विभिन्न वर्गों के रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अनलॉक के बाद बढ़ी साइकिल की डिमांड, सेहत को लेकर सचेत हुए लोग
इसी कार्यक्रम के तहत कुरुक्षेत्र के पुरुषोत्तमपुरा के बाद ब्रह्मसरोवर पर देश के शहीद हुए पुलिस जवानों की याद में पुलिस बैंड शो का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक सहित सभी पुलिस के बड़े अधिकारी शामिल हुए.
बैंड शो आयोजन के बाद सभी पुलिस अधिकारियों ने कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर की महाआरती में भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी अधिकारियों को सम्मानित किया.