कुरुक्षेत्र: अब आयुर्वेद से जुड़े पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर्स ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. डॉक्टर्स ने कहा है कि जिस तरह ऐलोपैथ से जुड़े डॉक्टर मरीजों का ऑपरेशन कर सकते हैं. उसी तरह आयुर्वेद में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले डॉक्टर भी 58 तरह की सर्जरी कर सकते हैं.
डॉक्टर्स ने कहा कि अब तो उनके पास सरकार के लिखित आदेश हैं. डॉक्टर्स ने कहा कि पुरानी सरकारों ने भी उनकी अनदेखी की है. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आयुर्वेद से जुड़े डॉक्टर्स को ऑपरेशन देने के अधिकार के फैसले का विरोध कर रही है.
ये भी पढ़ें- किसान संगठनों ने खारिज किया केंद्र का प्रस्ताव, आंदोलन तेज करने का एलान
निमा संस्था से जुड़े डॉक्टर्स ने कुरुक्षेत्र में आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय बनाने के लिए सरकार का धन्यवाद किया है. 11 तारीख निमा संस्था से जुड़े लोग इस दिन लोगों का गुलाबी रिबन बांध कर फ्री इलाज करेंगे और शांति पूर्ण प्रदर्शन के करेंगे. इस दिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े लोग इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे.