थानेसर: जिला कुरुक्षेत्र के थानेसर कस्बे में एक किसान से एटीएम बदलकर एक ठग ने लाखों रुपये की ठगी कर ली. किसान का कहना है कि 20 मार्च को वो अपना नया एटीएम कार्ड लेकर एटीएम बूथ गया था, लेकिन उसे एटीएम से पैसे निकालना नहीं आता था, जिस वजह से उसने अनजान शख्स से मदद ली, लेकिन उस शख्स ने मदद के बहाने किसान से एटीएम कार्ड बदल लिया.
हरिसिंह को मदद मांगना पड़ा भारी
पीड़ित किसान हरिसिंह बहादुरपुरा का रहने वाला है. किसान का कहना है उसने एटीएम में एक शख्स को गार्ड समझकर उससे मदद ली. किसान को 15 हजार रुपये निकालवाने थे, उस शख्स ने किसान को पैसे निकाल कर एटीएम दे दिया, जिसके बाद वो घर आ गया, लेकिन ठग उनके खाते से अलग-अलग किस्तों में पैसे निकालता रहा, अब तक ठग ने उनके खाते से 6 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिए थे.
ये पढ़ें- एटीएम क्लोन बना कर फ्रॉड करने वाले शख्स को गोहाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैंक पहुंचे हरिसिंह तो पैरों तले खिसक गई जमीन
गुरुवार को किसान हरिसिंह को बैंक में अपनी जमा पुंजी निकलवाने पहुंचा तो उसे पता चला कि उसका खाता खाली है, उसके खाते से पैसे निकाले जा चुके हैं, ये सुनते ही हरि सिंह के पैरों तले जमीं निकल गई. हरि सिंह ने बैंक अधिकारियों को अपने साथ लाए एटीएम कार्ड को दिखाया, तो पता चला कि वो एटीएम कार्ड तो किसी और शख्स का है.
ये पढ़ें- गोहाना: एटीएम बदलकर खाते से निकाले 41 हजार रुपये
पुलिस ने की जांच शुरू
हरी सिंह को पूरा यकीन है कि 20 मार्च को जिस व्यक्ति को उसने अपना ए.टी.एम. थमाया था, उसने बहुत चालाकी से उसे ठग लिया है. वहीं थाना प्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा सब इंस्पैक्टर को सौंपा है. नकद निकासी वाले एटीएम बूथों में लगे कैमरे और आसपास लगे कैमरे से फुटेज देखने के बाद आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.