ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलिया से नौकरी छोड़ हरियाणा में शुरू किया दूध से बने उत्पादों का स्टार्टअप, सालाना कमा रहे लाखों रुपये - कुरुक्षेत्र में दूध से बने उत्पादों का स्टार्टअप

इन दिनों पंजाब और हरियाणा के युवाओं में विदेश जाकर नौकरी करने का चलन बढ़ सा गया है, ताकि वहां डॉलर की कमाई से अपनी और परिवार की जरूरतें पूरी कर सके, लेकिन कुछ युवा ऐसे भी हैं जो विदेश से नौकरी छोड़ स्वेदश में स्टार्टअप लगाकर दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं. कुरुक्षेत्र जिले के मथाना गांव के रहने वाले अश्विनी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

milk products startup in haryana
milk products startup in haryanamilk products startup in haryana
author img

By

Published : May 30, 2022, 3:13 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले अश्विनी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ रुख किया. ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के साथ उन्होंने काम भी किया और अच्छे पैकेज वाली नौकरी करने लगे. तभी उनके दिमाग में आया कि जो काम मेहनत करके हम यहां कर रहे हैं. अगर इतनी मेहनत हम अपने देश में जाकर करें तो इसमें काफी लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं और अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक बूंद बन सकते हैं.

अश्वनी ऑस्ट्रेलिया के होटल में नौकरी करते थे. वहां मिठाई बनाने का सारा काम उसकी निगरानी में किया जाता था. अश्वनी ने करीब 7 साल तक ऑस्ट्रेलिया के होटल में काम किया. अश्विन को लगा कि जिनती मेहनत में यहां कर रहां हूं. उतनी ही अगर अपने वतन जाकर करूं तो ज्यादा अच्छा होगा. इसी सोच के साथ अश्वनी ऑस्ट्रेलिया में नौकरी ही छोड़कर भारत आ गया. कुरुक्षेत्र में अश्वनी ने साल 2004 में गायों की डेयरी शुरू की. आज डेयरी में करीब 60 गाय हैं.

ऑस्ट्रेलिया से नौकरी छोड़ हरियाणा में शुरू किया दूध से बने उत्पादों का स्टार्टअप

इस डेयरी से अश्वनी हर महीने डेढ़ से 2 लाख रुपये कमा रहे थे. कुछ साल डेयरी को चलाने के बाद साल 2017 में उन्होंने सोचा कि जब इतने बड़े स्तर पर गाय की डेरी चला रहा हूं, तो क्यों ना अपने ही दूध से में प्रोडक्ट बनाया जाए और उनको मार्केट में बेचा जाए. अश्विनी ने ऑस्ट्रेलिया में रहकर दूध से बनने वाले प्रोडक्ट का काम सिखा हुआ था. जिसके चलते उन्होंने अपने ही डेयरी फार्म के दूध से प्रोडक्ट बनाने शुरू किए. जैसे- कुल्फी, बादाम वाला दूध, केसर वाला दूध, खीर और रबड़ी.

milk products startup in haryana
कुरुक्षेत्र में अश्वनी ने साल 2004 में गायों की डेयरी शुरू की. आज डेयरी में करीब 60 गाय हैं.

शुरुआत में अश्वनी ने छोटे स्तर पर काम शुरू किया, लेकिन बढ़ी डिमांड के साथ उनके प्रोडक्ट की मात्रा भी बढ़ने लगी. इस काम के जरिए अश्वनी ने करीब 50 लोगों को रोजगार दिया है. अश्वनी हर साल 40 से 50 लाख रुपये कमा रहे हैं. अश्विनी ने बताया कि हमारा गाय का डेयरी फार्म काफी समय से था, लेकिन अब डेयरी फार्म पर खर्च ज्यादा होने लगा और दूध का रेट अच्छा नहीं मिलता था. जिसके चलते उन्हें आने वाले समय में नुकसान होने की उम्मीद थी. जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया.

अश्वनी ने दूध से बने उत्पादों का स्टार्टअप शुरू किया. उन्होंने केडी फ्रेश के नाम से अपना ब्रांड शुरू किया. अब दूसरे राज्यों में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके बनाए प्रोडक्ट्स की अच्छी खासी डिमांड है. अश्वनी ने कहा कि हम जो भी प्रोडक्ट बनाते हैं वो एकदम बिना किसी मिलावट के शुद्ध दूध से बनाते हैं. जो सेहत के लिए अच्छी होती है. अश्वनी ने बताया कि हरियाणा में लगभग 20 काउंटर उनके लगे हुए हैं. काउंटर से अलग भी होलसेल में लोग उनसे उनके उत्पाद लेकर जाते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले अश्विनी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ रुख किया. ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के साथ उन्होंने काम भी किया और अच्छे पैकेज वाली नौकरी करने लगे. तभी उनके दिमाग में आया कि जो काम मेहनत करके हम यहां कर रहे हैं. अगर इतनी मेहनत हम अपने देश में जाकर करें तो इसमें काफी लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं और अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक बूंद बन सकते हैं.

अश्वनी ऑस्ट्रेलिया के होटल में नौकरी करते थे. वहां मिठाई बनाने का सारा काम उसकी निगरानी में किया जाता था. अश्वनी ने करीब 7 साल तक ऑस्ट्रेलिया के होटल में काम किया. अश्विन को लगा कि जिनती मेहनत में यहां कर रहां हूं. उतनी ही अगर अपने वतन जाकर करूं तो ज्यादा अच्छा होगा. इसी सोच के साथ अश्वनी ऑस्ट्रेलिया में नौकरी ही छोड़कर भारत आ गया. कुरुक्षेत्र में अश्वनी ने साल 2004 में गायों की डेयरी शुरू की. आज डेयरी में करीब 60 गाय हैं.

ऑस्ट्रेलिया से नौकरी छोड़ हरियाणा में शुरू किया दूध से बने उत्पादों का स्टार्टअप

इस डेयरी से अश्वनी हर महीने डेढ़ से 2 लाख रुपये कमा रहे थे. कुछ साल डेयरी को चलाने के बाद साल 2017 में उन्होंने सोचा कि जब इतने बड़े स्तर पर गाय की डेरी चला रहा हूं, तो क्यों ना अपने ही दूध से में प्रोडक्ट बनाया जाए और उनको मार्केट में बेचा जाए. अश्विनी ने ऑस्ट्रेलिया में रहकर दूध से बनने वाले प्रोडक्ट का काम सिखा हुआ था. जिसके चलते उन्होंने अपने ही डेयरी फार्म के दूध से प्रोडक्ट बनाने शुरू किए. जैसे- कुल्फी, बादाम वाला दूध, केसर वाला दूध, खीर और रबड़ी.

milk products startup in haryana
कुरुक्षेत्र में अश्वनी ने साल 2004 में गायों की डेयरी शुरू की. आज डेयरी में करीब 60 गाय हैं.

शुरुआत में अश्वनी ने छोटे स्तर पर काम शुरू किया, लेकिन बढ़ी डिमांड के साथ उनके प्रोडक्ट की मात्रा भी बढ़ने लगी. इस काम के जरिए अश्वनी ने करीब 50 लोगों को रोजगार दिया है. अश्वनी हर साल 40 से 50 लाख रुपये कमा रहे हैं. अश्विनी ने बताया कि हमारा गाय का डेयरी फार्म काफी समय से था, लेकिन अब डेयरी फार्म पर खर्च ज्यादा होने लगा और दूध का रेट अच्छा नहीं मिलता था. जिसके चलते उन्हें आने वाले समय में नुकसान होने की उम्मीद थी. जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया.

अश्वनी ने दूध से बने उत्पादों का स्टार्टअप शुरू किया. उन्होंने केडी फ्रेश के नाम से अपना ब्रांड शुरू किया. अब दूसरे राज्यों में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके बनाए प्रोडक्ट्स की अच्छी खासी डिमांड है. अश्वनी ने कहा कि हम जो भी प्रोडक्ट बनाते हैं वो एकदम बिना किसी मिलावट के शुद्ध दूध से बनाते हैं. जो सेहत के लिए अच्छी होती है. अश्वनी ने बताया कि हरियाणा में लगभग 20 काउंटर उनके लगे हुए हैं. काउंटर से अलग भी होलसेल में लोग उनसे उनके उत्पाद लेकर जाते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.