कुरुक्षेत्र: कोरोना महामारी के साथ देश और प्रदेश में में बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से उठा रही है. कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है और आए दिन जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा से बात की.
अशोक अरोड़ा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका होती है सरकार के सामने मुद्दे उठाना, लेकिन यहां हम मुद्दों पर बात तो कर रहे हैं पर सरकार सुनने को तैयार नहीं है.
ये भी पढे़ं- MSP पर राजनीति: खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ाने पर शुरू हुआ बवाल, विपक्षी दलों ने सरकार पर दागे सवाल
अशोक अरोड़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 5 किलो अनाज बांटने पर अपनी पीठ थपथपाते हैं, लेकिन पूरे भाषण में अन्नदाता यानी किसान आंदोलन पर एक शब्द तक नहीं बोलते. इससे पता लग जाता है कि जनमानस के मुद्दों को लेकर ये सरकार कितनी संवेदनहीन है.
अशोक अरोड़ा ने कहा कि ये सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है. इस सरकार में रावण जितना अहंकार आ चुका है. इस सरकार को आम लोगों की समस्याओं से कोई फर्क नहीं पड़ता. किसान सड़क पर है लेकिन किसी को नहीं पड़ी. अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस लोगों के साथ धरना दे रही है और इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे.