ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्रः कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप, 50 लोग बेहोश, कुछ की हालत गंभीर

कुरुक्षेत्र के शाहबाद इलाके के एक कोल्ड स्टोरेज में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव हो गया. गैस के रिसाव से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और भगदड़ भी मच गई.

ammonia gas leak shahabad
कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 8:58 AM IST

कुरुक्षेत्रः शाहबाद विधानसभा में शाहबाद-नलवी रोड पर एक कोल्ड स्टोरेज में अचानक अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया. गैस के इस रिसाव से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और एक बार तो भगदड़ भी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों का आवागमन बंद करवा दिया.

अंबाला से मंगवाई गई मदद

सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने गैस नियंत्रण का प्रयास किया और फिर जिला मुख्यालय से टीम बुलाई गई. इसके बाद पूरे जिले की फायर ब्रिगेड के साथ अंबाला से भी अतिरिक्त सहायता मंगवाई गई. हालांकि इस पूरे मामले पर प्रशासन मुस्तैदी दिखाते हुए इसको काबू करने की बात कह रहा है लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने प्रशासन और लोगों की सांसें फुला दी थी.

कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप

कई लोगों की बिगड़ी हालत

इस रिसाव के प्रभाव की बात करें तो बड़ी संख्या में लोगोंं को इस कोल्ड स्टोर के आसपास से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया. हालांकि गैस के प्रभाव में आने के कारण कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके चलते लोगों लोगों को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा. इस पूरे मामले पर पुलिस ने भी स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही है.

ये भी पढे़ंः कुरुक्षेत्र: रिटायर्ड फौजी पर शराब के नशे में थाने में उत्पात मचाने का आरोप

जनता के बीच आए विधायक

शाहबाद विधायक रामकरण काला ने भी लोगों के बीच जाकर उनका हालचाल जाना. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के अनुसार अब गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया है और जो गैस लीक थी उसको पानी के द्वारा ठीक किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि जल्दी ही हालात सामान्य हो जाएंगे. अभी तक इस गैस के लीक होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग

मामले से निपटने के लिए प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों को भी अपने घर खाली करने के आदेश दिए हैं. जिसके चलते आसपास के डेरों में रहने वाले लोगों ने अपना घर छोड़कर आसपास के क्षेत्र में शरण ली और इस पूरे रिसाव के दौरान कहीं बाइक सवार और अन्य वाहन चालक भी प्रभावित हुए.

कुरुक्षेत्रः शाहबाद विधानसभा में शाहबाद-नलवी रोड पर एक कोल्ड स्टोरेज में अचानक अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया. गैस के इस रिसाव से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और एक बार तो भगदड़ भी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों का आवागमन बंद करवा दिया.

अंबाला से मंगवाई गई मदद

सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने गैस नियंत्रण का प्रयास किया और फिर जिला मुख्यालय से टीम बुलाई गई. इसके बाद पूरे जिले की फायर ब्रिगेड के साथ अंबाला से भी अतिरिक्त सहायता मंगवाई गई. हालांकि इस पूरे मामले पर प्रशासन मुस्तैदी दिखाते हुए इसको काबू करने की बात कह रहा है लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने प्रशासन और लोगों की सांसें फुला दी थी.

कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप

कई लोगों की बिगड़ी हालत

इस रिसाव के प्रभाव की बात करें तो बड़ी संख्या में लोगोंं को इस कोल्ड स्टोर के आसपास से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया. हालांकि गैस के प्रभाव में आने के कारण कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके चलते लोगों लोगों को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा. इस पूरे मामले पर पुलिस ने भी स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही है.

ये भी पढे़ंः कुरुक्षेत्र: रिटायर्ड फौजी पर शराब के नशे में थाने में उत्पात मचाने का आरोप

जनता के बीच आए विधायक

शाहबाद विधायक रामकरण काला ने भी लोगों के बीच जाकर उनका हालचाल जाना. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के अनुसार अब गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया है और जो गैस लीक थी उसको पानी के द्वारा ठीक किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि जल्दी ही हालात सामान्य हो जाएंगे. अभी तक इस गैस के लीक होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग

मामले से निपटने के लिए प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों को भी अपने घर खाली करने के आदेश दिए हैं. जिसके चलते आसपास के डेरों में रहने वाले लोगों ने अपना घर छोड़कर आसपास के क्षेत्र में शरण ली और इस पूरे रिसाव के दौरान कहीं बाइक सवार और अन्य वाहन चालक भी प्रभावित हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.