ETV Bharat / state

हरियाणा के कुरुक्षेत्र आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 22 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में करेंगे शिरकत

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम है. देश-विदेश से रोजाना सैकड़ों लोग गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. साथ ही जानी-मानी हस्तियां भी यहां पहुंच रही है. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 22 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत करने वाले हैं.(Amit Shah Will Come to International Gita Mahotsava 2023)

Amit Shah Will Come to International Gita Mahotsava 2023 Kurukshetra Home Minister Amit Shah Haryana News
अमित शाह 22 दिसंबर को करेंगे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2023, 9:31 PM IST

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इन दिनों गीता महोत्सव चल रहा है जिसमें देश-विदेश से बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं. साथ ही यहां जानी-मानी हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. दरअसल अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को विश्व के पटल पर लाने के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने काफी कोशिशें की है जिसका नतीजा भी अब देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को इसका विधिवत उद्घाटन भी किया था और अब इंटरनेशनल गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह आने वाले हैं.

22 दिसंबर को आएंगे अमित शाह : हरियाणा पर्यटन विभाग के चेयरमैन डॉ.अरविंद यादव सोमवार की देर शाम अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के संत सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंचने वाले हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की नीतियों के चलते अब पर्यटन विभाग की सभी यूनिट मुनाफा कमाने लगी है. हरियाणा की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में पर्यटन विभाग ने एक नया स्वरूप धारण किया है. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की कई योजनाएं पाइपलाइन में है. इन योजनाओं को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाने का काम भी किया जाएगा जिससे प्रदेश में पर्यटन को खासा बढ़ावा मिलेगा. इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का काम बीजेपी सरकार कर रही है. गीता स्थली ज्योतिसर में करोड़ों रुपए की लागत से महाभारत थीम पर आधारित प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है और इससे भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

पूरी दुनिया का महोत्सव : इस दौरान हरियाणा पर्यटन विभाग के चेयरमैन डॉ.अरविंद यादव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आज हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का महोत्सव बन चुका है. इस महोत्सव के साथ आज लाखों लोग जुड़ चुके हैं और इसे देखने के लिए पहुंचते हैं. इसी पावन धरा पर हजारों साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कर्म करने का संदेश देने के उद्देश्य से गीता के उपदेश दिए जो आज भी पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक है.

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर पहुंची कश्मीर की लाखों रुपए की कीमत वाली पश्मीना शॉल, 12 महीने की मेहनत से होती है तैयार

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इन दिनों गीता महोत्सव चल रहा है जिसमें देश-विदेश से बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं. साथ ही यहां जानी-मानी हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. दरअसल अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को विश्व के पटल पर लाने के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने काफी कोशिशें की है जिसका नतीजा भी अब देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को इसका विधिवत उद्घाटन भी किया था और अब इंटरनेशनल गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह आने वाले हैं.

22 दिसंबर को आएंगे अमित शाह : हरियाणा पर्यटन विभाग के चेयरमैन डॉ.अरविंद यादव सोमवार की देर शाम अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के संत सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंचने वाले हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की नीतियों के चलते अब पर्यटन विभाग की सभी यूनिट मुनाफा कमाने लगी है. हरियाणा की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में पर्यटन विभाग ने एक नया स्वरूप धारण किया है. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की कई योजनाएं पाइपलाइन में है. इन योजनाओं को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाने का काम भी किया जाएगा जिससे प्रदेश में पर्यटन को खासा बढ़ावा मिलेगा. इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का काम बीजेपी सरकार कर रही है. गीता स्थली ज्योतिसर में करोड़ों रुपए की लागत से महाभारत थीम पर आधारित प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है और इससे भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

पूरी दुनिया का महोत्सव : इस दौरान हरियाणा पर्यटन विभाग के चेयरमैन डॉ.अरविंद यादव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आज हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का महोत्सव बन चुका है. इस महोत्सव के साथ आज लाखों लोग जुड़ चुके हैं और इसे देखने के लिए पहुंचते हैं. इसी पावन धरा पर हजारों साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कर्म करने का संदेश देने के उद्देश्य से गीता के उपदेश दिए जो आज भी पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक है.

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर पहुंची कश्मीर की लाखों रुपए की कीमत वाली पश्मीना शॉल, 12 महीने की मेहनत से होती है तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.