ETV Bharat / state

नौकरियों में रिजेक्शन के बाद तरनजीत ने किया कुत्तों का बिजनेस, आज करोड़ों में है टर्न ओवर

तरनजीत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन नौकरी नहीं कि, उन्होंने कुत्तों का बिजनेस करने का प्लान बनाया. आज ये 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक के कुत्तों की सेल एंड परचेज करते हैं.

after rejection in job engineer taranjeet doing successfully dog business in kurukshetra
नौकरियों में रिजेक्शन के बाद तरनजीत ने किया कुत्तों का बिजनेस
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 8:27 PM IST

कुरुक्षेत्र: आज कल युवाओं के सामने अगर सबसे बड़ी कोई परेशानी है, तो वो है बेरोजगारी. बचपन से हर तरफ यही सुनते हुए बड़े होते हैं कि पढ़ लिख जाएंगे तो अच्छी नौकरी मिलेगी. सिक्स डिजिट सैलरी मिलेगी, लेकिन नौकरी की उम्र में आने पर देश के लाखों युवाओं को मायूसी हाथ लगती है. ऐसे ही कुरुक्षेत्र जिले के एक युवा हैं तरनजीत मल्हौत्रा.

तरनजीत ने दिल लगा कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन जब नौकरी की तलाश में लगे, तो इनका हाई-फाई जॉब पाने का सपना टूट गया. इसके बावजूद ये हारे नहीं. मोदी जी के आत्मनिर्भर बनने वाली देशव्यापी प्रेरणा से पहले ही. इन्होंने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प ले चुके थे, और इन्होंने नौकरी नहीं. कुत्तों का बिजनेस करने का प्लान बनाया.

नौकरियों में रिजेक्शन के बाद तरनजीत ने किया कुत्तों का बिजनेस, देखिए वीडियो

तरनजीत मल्हौत्रा ने इस व्यवसाय को दस हजार रुपये से शुरू किया था और आज उनके पास 50 हजार रुपये से दस लाख रुपये तक कीमत वाले कुत्ते हैं, तरनजीत इस व्यवसाय को दो तरीके से करते हैं. ये सिर्फ डॉगीज की सेल एंड परचेज नहीं करते, मीटिंग भी करवाते हैं और उसकी अच्छी खासी फीस भी लेते हैं.

महीने में कमाते हैं लाखों रुपये

तरनजीत के फार्म पर पूरे देश से मीटिंग करवाने के लिए लोग फिमेल डॉगीज को लाते हैं. और एक मीटिंग के बदले 40 से 50 हजार रुपये तक कमाते हैं. इनका एक-एक डॉगी महीने में 4 से 5 मीटिंग कर लेता है. तो सोच लीजिए तरनजीत का टर्न ओवर.

कुत्तों के लिए बनाया एयर कंडीशनर फार्म हाउस

इन डॉगीज को आप हल्के में मत लीजिए. इतनी कमाई करते हैं, तो इन सभी की ठाठ-बाट भी रईसों की तरह हैं, करीब 1 एकड़ में बने इस फार्म में ये डॉगीज एयर कंडीशनर रूम रहते हैं. यही नहीं दो लोगों को स्पेशल इनकी खातिरदारी के लिए भी रखा गया है.

तरनजीत मल्हौत्रा की ये स्टोरी तो देश के लाखों बेरोजगारों के लिए काफी इंस्पेरेशनल है. क्योंकि तरनजीत मल्हौत्रा ने ये बात सही साबित कर दिया. कि एक रास्ता अगर बंद मिले, तो दूसरा रास्ता जरूर ट्राई करना चाहिए. क्या पता कामयाबी वहां आपका इंतजार कर रही हो?

ये भी पढ़िए: कोरोना असर! वर्क फ्रॉम होम के चलते खाली हुए आईटी कर्मचारियों के अपार्टमेंट

कुरुक्षेत्र: आज कल युवाओं के सामने अगर सबसे बड़ी कोई परेशानी है, तो वो है बेरोजगारी. बचपन से हर तरफ यही सुनते हुए बड़े होते हैं कि पढ़ लिख जाएंगे तो अच्छी नौकरी मिलेगी. सिक्स डिजिट सैलरी मिलेगी, लेकिन नौकरी की उम्र में आने पर देश के लाखों युवाओं को मायूसी हाथ लगती है. ऐसे ही कुरुक्षेत्र जिले के एक युवा हैं तरनजीत मल्हौत्रा.

तरनजीत ने दिल लगा कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन जब नौकरी की तलाश में लगे, तो इनका हाई-फाई जॉब पाने का सपना टूट गया. इसके बावजूद ये हारे नहीं. मोदी जी के आत्मनिर्भर बनने वाली देशव्यापी प्रेरणा से पहले ही. इन्होंने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प ले चुके थे, और इन्होंने नौकरी नहीं. कुत्तों का बिजनेस करने का प्लान बनाया.

नौकरियों में रिजेक्शन के बाद तरनजीत ने किया कुत्तों का बिजनेस, देखिए वीडियो

तरनजीत मल्हौत्रा ने इस व्यवसाय को दस हजार रुपये से शुरू किया था और आज उनके पास 50 हजार रुपये से दस लाख रुपये तक कीमत वाले कुत्ते हैं, तरनजीत इस व्यवसाय को दो तरीके से करते हैं. ये सिर्फ डॉगीज की सेल एंड परचेज नहीं करते, मीटिंग भी करवाते हैं और उसकी अच्छी खासी फीस भी लेते हैं.

महीने में कमाते हैं लाखों रुपये

तरनजीत के फार्म पर पूरे देश से मीटिंग करवाने के लिए लोग फिमेल डॉगीज को लाते हैं. और एक मीटिंग के बदले 40 से 50 हजार रुपये तक कमाते हैं. इनका एक-एक डॉगी महीने में 4 से 5 मीटिंग कर लेता है. तो सोच लीजिए तरनजीत का टर्न ओवर.

कुत्तों के लिए बनाया एयर कंडीशनर फार्म हाउस

इन डॉगीज को आप हल्के में मत लीजिए. इतनी कमाई करते हैं, तो इन सभी की ठाठ-बाट भी रईसों की तरह हैं, करीब 1 एकड़ में बने इस फार्म में ये डॉगीज एयर कंडीशनर रूम रहते हैं. यही नहीं दो लोगों को स्पेशल इनकी खातिरदारी के लिए भी रखा गया है.

तरनजीत मल्हौत्रा की ये स्टोरी तो देश के लाखों बेरोजगारों के लिए काफी इंस्पेरेशनल है. क्योंकि तरनजीत मल्हौत्रा ने ये बात सही साबित कर दिया. कि एक रास्ता अगर बंद मिले, तो दूसरा रास्ता जरूर ट्राई करना चाहिए. क्या पता कामयाबी वहां आपका इंतजार कर रही हो?

ये भी पढ़िए: कोरोना असर! वर्क फ्रॉम होम के चलते खाली हुए आईटी कर्मचारियों के अपार्टमेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.