कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस अपराध शाखा-2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने 4 क्विंटल 45 किलो चूरापोस्त पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के निर्देशानुसार सीआईए-2 ने गुप्त सूचना के आधार पर नशे की बड़ी खेप बरामद की है.
नशे की ये खेप मंगलवाड़ा राजस्थान से बद्दी हिमाचल ले जाई जा रही थी. सीआईए ने गुप्त सूचना के आधार पर नशे के सौदागरों को पकड़ने में दूसरी बार सफलता हासिल की है. कुछ दिन पहले भी सीआईए 2 ने बड़ी मात्रा में चूरापोस्त पकड़ी थी.
एसएचओ मलकीत सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक ट्रक चालक बड़े ही शातिराना तरीके से ट्रक की छत पर कैबिन बनाकर चूरापोस्त की तस्करी कर रहा था. जिसे राजस्थान से हिमाचल सप्लाई किया जा रहा था.
सूचना मिलते ही सीआईए की टीम ने नेशनल हाईवे पर स्थित गांव उमरी के पास ट्रक को रुकने का इशारा किया. गहनता से तलाशी में ट्रक में बने कैबिन से 4 क्विंटल 45 किलो चूरा पोस्त बरामद हुई है.
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक चालक अनिल उर्फ शुक्ला जो कि जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कर लिया है.