कुरुक्षेत्र: शाहबाद के खरींडवा गांव में इनेलो नेता अभय चौटाला ने सम्मान समारोह में हिस्सा लिया. इस समारोह में लाडवा विधानसभा के 51 गांवों की ओर से अभय चौटाला को 51 पगड़ियां पहनाई गई. इस दौरान अभय चौटाला ने मंच के माध्यम से केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. अभय ने कहा कि जो लोग कुर्सी पर बिठाना जानते हैं, वो लोग कुर्सी से उतारना भी जानते हैं.
अभय चौटाला ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में बीजेपी सरकार ने जमकर घोटाले किए. शराब घोटाला, स्वास्थ विभाग में घोटाला, मास्क और पीपीई किट घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला. अभय ने कहा कि लॉकडाउन की आड़ में केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून बना दिए.
ये भी पढ़ें- 'दुष्यंत चौटाला को अपने दादा और चाचा के साथ हुई दुर्गति से सीख लेनी चाहिए'
इनेलो नेता ने कहा कि किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने भरपूर प्रयास किए. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो गोधरा कांड करवाया. प्रदेश में पहले जाट आंदोलन और अब किसान आंदोलन के नाम पर देश को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी चौधरी देवीलाल का लगाया हुआ पौधा है. चौधरी देवीलाल ने हमेशा किसानों की मदद करते थे.