कुरुक्षेत्र: पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को करीब 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इस पर राजनीति अभी भी जारी है. इनेलो ने ता अभय चौटाला ने पीपली में हुए लाठीचार्ज को लेकर हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला और निर्दोष किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर न्यायिक जांच की मांग की है.
सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है क्योंकि हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि कुरुक्षेत्र में लाठीचार्ज नहीं हुआ है और उनके कैबिनेट मंत्री अनिल विज कह रहे हैं लाठीचार्ज नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि किसान सिर्फ कृषि बिल को लेकर अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे और कहना चाहते थे कि ये बिल जल्दबाजी है और किसान ये भी कहना है चाहते थे कि इस बिल से किसानों को बड़ा नुकसान होगा. लेकिन सरकार ने किसानों की बात सुनने की बजाय उन पर लाठीचार्ज कर दिया.
अभय चौटाला ने कहा कि इस सरकार के दौर में किसानों पर सिर्फ और सिर्फ अत्याचार ही हो रहे हैं. जब किसान अपनी आवाज उठाते हैं तो उन पर लाठीचार्ज किया जाता है. अभय चौटाला ने कृषि बिल को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को पहले स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करना होगा.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: धान खरीद में देरी से नाराज किसान संघ ने फूंका कृषि मंत्री का पुतला
इसके अलावा ये गारंटी देनी होगी कि किसानों के समर्थन मूल्य से छेड़छाड़ नहीं होगा. बता दें कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में शनिवार को इनेलो पार्टी ने किसानों के लिए 3 अध्यादेश विधेयक बिल को लेकर रोष मार्च निकाला था और डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा था.