ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में तीन दिवसीय पशु मेले में 'मोदी' जीता प्रथम स्थान, विदेशी गाय भी रही आगे - पंजाब का भैंसा मोदी न्यूज

कुरुक्षेत्र में आयोजित मेले में पंजाब के फाजिल्का जिले से आए मुर्राहा नस्ल के मोदी नाम के भैंसे ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं करनाल के दादूपुर गांव के रहने वाले किसान ने 57 लीटर और 58 लीटर सर्वाधिक दूध देने वाली एचएफ नस्ल की विदेशी गाय ने दूसरा व तीसरा खिताब अपने नाम किया है.

three-day cattle fair in Kurukshetra
कुरुक्षेत्रः तीन दिवसीय पशु मेले में मोदी नाम के भैंसे ने जीता प्रथम स्थान
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 11:32 PM IST

कुरुक्षेत्रः थीम पार्क में चल रहे तीन दिवसीय पशु मेले का आज समापन हो गया है. मेले में पंजाब के फाजिल्का जिले से आए मुर्राहा नस्ल के मोदी नाम के भैंसे ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं करनाल के दादूपुर गांव के रहने वाले किसान ने 57 लीटर और 58 लीटर सर्वाधिक दूध देने वाली एचएफ नस्ल की विदेशी गाय ने दूसरा व तीसरा खिताब अपने नाम किया है.

भैंसे पर मालिक को है गर्व
भैंसे के मालिक वीरेंद्र ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप का खिताब भी मोदी ने लगभग डेढ़ महीने पहले ही अपने नाम किया था. वहीं पंजाब में हुई प्रतियोगिता में भी जैसे ने प्रथम स्थान हासिल किया था. उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में चल रही इस डीएफए कंपनी द्वारा कराई गई प्रतियोगिता में भी यह पैसा प्रथम स्थान पर रहा है और उसे अपने इस भैंसे पर गर्व है.

कुरुक्षेत्रः तीन दिवसीय पशु मेले में मोदी नाम के भैंसे ने जीता प्रथम स्थान

क्या है इनाम राशि
आपको बता दें कि इस तीन दिवसीय पशु मेले का आयोजन डीएफए हरियाणा द्वारा करवाया गया था प्रथम स्थान पर आए पशुपालक को 100000 रुपये व दूसरा स्थान हासिल करने वाले दुधारू पशुओं को 71000 व तीसरा स्थान हासिल करने वाले पशु को 51000 की धनराशि इनाम के रूप में दी गई. इस पशु मेले में हरियाणा पंजाब व राजस्थान के पशु पालकों ने हिस्सा लिया था.

ये भी पढे़ंःअंबाला: महिला होमगार्डों की गृह मंत्री विज से गुहार, नौकरी वापस दिलाओ 'सरकार'

डेयरी फार्मर एसोशिएशन की तरफ से थीम पार्क में शुक्रवार शाम को तीन दिवसीय पशु मेले का आयोजन किया गया. एसोशिएशन सदस्य दलबीर सिंह के मुताबिक ये डीएफए डेयरी फार्मर सदस्यों द्वारा बनाया ग्रुप है. 19 जनवरी तक इस मेले का आयोजन हुआ जिसमें हरियाणा,पंजाब व राजस्थान के विभिन्न जिलों से पशु पालक अपने पशु लेकर पहुंचें. डीएफए का ये दूसरा मेला था. इस मेले में मुराह समेत विभिन्न नस्ल की भैंसों, झोटों व गायों का अलग अलग कैटेगिरी में प्रदर्शन हुए.

कुरुक्षेत्रः थीम पार्क में चल रहे तीन दिवसीय पशु मेले का आज समापन हो गया है. मेले में पंजाब के फाजिल्का जिले से आए मुर्राहा नस्ल के मोदी नाम के भैंसे ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं करनाल के दादूपुर गांव के रहने वाले किसान ने 57 लीटर और 58 लीटर सर्वाधिक दूध देने वाली एचएफ नस्ल की विदेशी गाय ने दूसरा व तीसरा खिताब अपने नाम किया है.

भैंसे पर मालिक को है गर्व
भैंसे के मालिक वीरेंद्र ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप का खिताब भी मोदी ने लगभग डेढ़ महीने पहले ही अपने नाम किया था. वहीं पंजाब में हुई प्रतियोगिता में भी जैसे ने प्रथम स्थान हासिल किया था. उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में चल रही इस डीएफए कंपनी द्वारा कराई गई प्रतियोगिता में भी यह पैसा प्रथम स्थान पर रहा है और उसे अपने इस भैंसे पर गर्व है.

कुरुक्षेत्रः तीन दिवसीय पशु मेले में मोदी नाम के भैंसे ने जीता प्रथम स्थान

क्या है इनाम राशि
आपको बता दें कि इस तीन दिवसीय पशु मेले का आयोजन डीएफए हरियाणा द्वारा करवाया गया था प्रथम स्थान पर आए पशुपालक को 100000 रुपये व दूसरा स्थान हासिल करने वाले दुधारू पशुओं को 71000 व तीसरा स्थान हासिल करने वाले पशु को 51000 की धनराशि इनाम के रूप में दी गई. इस पशु मेले में हरियाणा पंजाब व राजस्थान के पशु पालकों ने हिस्सा लिया था.

ये भी पढे़ंःअंबाला: महिला होमगार्डों की गृह मंत्री विज से गुहार, नौकरी वापस दिलाओ 'सरकार'

डेयरी फार्मर एसोशिएशन की तरफ से थीम पार्क में शुक्रवार शाम को तीन दिवसीय पशु मेले का आयोजन किया गया. एसोशिएशन सदस्य दलबीर सिंह के मुताबिक ये डीएफए डेयरी फार्मर सदस्यों द्वारा बनाया ग्रुप है. 19 जनवरी तक इस मेले का आयोजन हुआ जिसमें हरियाणा,पंजाब व राजस्थान के विभिन्न जिलों से पशु पालक अपने पशु लेकर पहुंचें. डीएफए का ये दूसरा मेला था. इस मेले में मुराह समेत विभिन्न नस्ल की भैंसों, झोटों व गायों का अलग अलग कैटेगिरी में प्रदर्शन हुए.

Intro:कुरुक्षेत्र जिले के थीम पार्क में चल रहे तीन दिवसीय पशु मेले में करनाल के गांव दादूपुर के रहने वाले किसान ने 57 लीटर ओर 58 लीटर सर्वाधिक दूध देने वाली एचएफ नस्ल की विदेशी गाय ने दूसरा व तीसरा खिताब अपने नाम किया वहीं पंजाब के फाजिल्का जिले से आए मुर्राहा नस्ल के मोदी नाम के वैसे ने प्रथम स्थान हासिल किया


Body:वैसे के मालिक वीरेंद्र ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप का खिताब भी मोदी ने लगभग डेढ़ महीने पहले ही अपने नाम किया था और वहीं पंजाब में हुई प्रतियोगिता में भी जैसे ने प्रथम स्थान हासिल किया था और कुरुक्षेत्र में चल रही इस डीएफए कंपनी द्वारा कराई गई प्रतियोगिता में भी यह पैसा प्रथम स्थान पर रहा है और उसे अपने इस भैंसे पर गर्व है


Conclusion:आपको बता दें कि इस तीन दिवसीय पशु मेले का आयोजन डीएफए हरियाणा द्वारा करवाया गया था प्रथम स्थान पर आए पशुपालक को ₹100000 व दूसरा स्थान हासिल करने वाले दुधारू पशुओं को ₹71000 व तीसरा स्थान हासिल करने वाले पशु को 51000 की धनराशि इनाम के रूप में दी गई इस पशु मेले में हरियाणा पंजाब वह राजस्थान के पशु पालकों ने हिस्सा लिया था।
बाईट:-वीरेंदर भैंसें का मालिक
बाईट:-प्रवीण गाय का मालिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.