करनाल: सोमवार देर रात तक कोहरा इतना अधिक बढ़ चुका था कि सुबह तक 5 फीट दूर से भी रास्ता नजर नहीं आ रहा था. राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मार्गों पर कोहरे के कारण वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे थे. बढ़ते कोहरे ने वाहनों के चक्के को धीमा कर दिया है.
विजिबिलिटी हुई जीरो
रात से धुंध गहरी होती गई और सुबह 6:00 बजे तक दृश्यता बिल्कुल शून्य तक पहुंच गई. आमतौर पर जिस रास्ते का सफर 25 से 30 मिनट का होता था वो एक से डेढ़ घंटे तक हो पाया. ऐसी स्थिति में आज सूर्य देव के दर्शन होना नामुमकिन सा नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में शुरू हुई सर्जरी की नई तकनीक, मुंह से पाइप डालकर किया जाएगा पेट छोटा
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आज की धुंध पिछले दिनों से सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है. नजदीक बात करने वाला आदमी भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है. इस प्रकार के मौसम में बाहर निकलना काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम फिर मंगलवार शाम को करवट लेने वाला है. उत्तरी और पश्चिमी हरियाणा में हल्की बारिश के बाद शीत लहर से राहत मिल सकती है, हालांकि 22 जनवरी के बाद धुंध राह में बाधक बन सकती है. सोमवार को शीत लहर का प्रकोप जारी रहा. हालांकि हिसार में रविवार के मुकाबले दिन के तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई. इसके बावजूद रोहतक में भी अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम रहा.