ETV Bharat / state

Karnal Crime News: भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 100 रुपये के लिए लाठी से पीटकर उतारा था मौत के घाट - करनाल क्राइम न्यूज

करनाल ने बड़े भाई ने ही अपने छोटे भाई की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. जानें क्या है पूरा मामला.

youth murder in karnal
youth murder in karnal
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 2:07 PM IST

करनाल पुलिस ने भाई की हत्या करने के आरोपी भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी शशांक कुमार सावन के आदेश पर रामनगर थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया था. पुलिस की टीम ने आरोपी दीपू उर्फ दीपक को करनाल के मेहता फॉर्म के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि अश्वनी उर्फ सुरेश आरोपी का छोटा भाई था. दोनों ही नशा करते थे.

ये भी पढ़ें- Karnal News: NDRI में नौकरी लगाने का झांसा देने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 50 हजार कैश बरामद, 2 लाख 56 हजार रुपये हड़पे

घर का खर्च आरोपी की मां और सबसे छोटा बेटा विक्की चलाते थे. दीपू की मां कभी-कभी खर्चे के लिए 100-100 रुपये दीपू और अश्वनी को दे देती थी. 10 अगस्त को भी दीपू की माता ने अश्वनी और दीपू को खर्च के लिए पैसे दिए और काम पर चली गई. इस बीच दीपू और उसके छोटे भाई अश्वनी उर्फ सुरेश के बीच पैसों को लेकर आपस में झगड़ा हो गया. जिसके बाद दीपू ने लाठी से अपने छोटे भाई अश्वनी उर्फ सुरेश की पिटाई की. आरोपी ने सुरेश के सिर में कई वार किए और मौके से फरार हो गया.

हंगामा होता देख पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद सुरेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया. पड़ोसी छल्लों देवी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दीपू उर्फ दीपक पर अपने भाई की हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से अदालत ने आरोपी दीपू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

करनाल पुलिस ने भाई की हत्या करने के आरोपी भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी शशांक कुमार सावन के आदेश पर रामनगर थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया था. पुलिस की टीम ने आरोपी दीपू उर्फ दीपक को करनाल के मेहता फॉर्म के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि अश्वनी उर्फ सुरेश आरोपी का छोटा भाई था. दोनों ही नशा करते थे.

ये भी पढ़ें- Karnal News: NDRI में नौकरी लगाने का झांसा देने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 50 हजार कैश बरामद, 2 लाख 56 हजार रुपये हड़पे

घर का खर्च आरोपी की मां और सबसे छोटा बेटा विक्की चलाते थे. दीपू की मां कभी-कभी खर्चे के लिए 100-100 रुपये दीपू और अश्वनी को दे देती थी. 10 अगस्त को भी दीपू की माता ने अश्वनी और दीपू को खर्च के लिए पैसे दिए और काम पर चली गई. इस बीच दीपू और उसके छोटे भाई अश्वनी उर्फ सुरेश के बीच पैसों को लेकर आपस में झगड़ा हो गया. जिसके बाद दीपू ने लाठी से अपने छोटे भाई अश्वनी उर्फ सुरेश की पिटाई की. आरोपी ने सुरेश के सिर में कई वार किए और मौके से फरार हो गया.

हंगामा होता देख पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद सुरेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया. पड़ोसी छल्लों देवी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दीपू उर्फ दीपक पर अपने भाई की हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से अदालत ने आरोपी दीपू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.